{"_id":"68b44aa0bb1ef160680a3b9c","slug":"man-hid-his-religion-and-misdeed-with-girl-blackmailed-by-making-an-obscene-video-2025-08-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: धर्म छिपाकर दुष्कर्म ही नहीं किया एक और पाप, युवती बोली- नौकरी की बात कर की दोस्ती, होटल में बनाए संबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: धर्म छिपाकर दुष्कर्म ही नहीं किया एक और पाप, युवती बोली- नौकरी की बात कर की दोस्ती, होटल में बनाए संबंध
संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादनगर।
Published by: विकास कुमार
Updated Sun, 31 Aug 2025 06:44 PM IST
विज्ञापन
सार
युवती ने तहरीर दी है कि एक साल पहले एक अंजान युवक का फोन आया। उसने कहा कि आपने अपना बॉयोडाटा नौकरी के लिए लगा रखा है। आप मेरे से मिलो। इसके बाद युवती एक पिज्जा शॉप पर युवक से मिलने चली गई।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के हापुड़ स्थित मुरादनगर में युवक द्वारा धर्म छिपाकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने युवती को ब्लैकमेल कर सोने चांदी के गहने, मोबाइल भी ले लिये। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Trending Videos
एक गांव निवासी एक युवती ने तहरीर दी है कि एक साल पहले एक अंजान युवक का फोन आया। उसने कहा कि आपने अपना बॉयोडाटा नौकरी के लिए लगा रखा है। आप मेरे से मिलो।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद युवती एक पिज्जा शॉप पर युवक से मिलने चली गई। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि होटल में ले जाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली।
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह युवती से लगाकर दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि कुछ दिन पहले युवती को पता चला कि युवक दूसरे समुदाय का है।
आरोप है कि युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी फरार युवती से सोने के गहने व दो मोबाइल भी ले लिये। पीड़िता ने रविवार को तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।