{"_id":"69613276f16af5e8b10d7044","slug":"mini-stadium-in-four-villages-hapur-news-c-135-1-hpr1005-135351-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: 10 करोड़ रुपये से चार गांवों में बनेंगे मिनी स्टेडियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: 10 करोड़ रुपये से चार गांवों में बनेंगे मिनी स्टेडियम
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिले के चारों गांव में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा। करीब 10 करोड़ रुपये से गांव घुंघराला, धौलाना, भदस्याना और शेखपुर खिचरा में बनने वाले स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति के लिए इसी माह लखनऊ में प्रदेश स्तरीय बैठक होगी।
जिला युवा कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना के अंतर्गत यह प्रस्ताव दिए हैं। गांवों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराकर ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जाएगा। बिना सुविधाओं वाले खुले मैदानों की जगह इन मिनी स्टेडियम में खेलकर युवा स्वयं को अन्य प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर सकेंगे। जिला युवा कल्याण विभाग ने हापुड़ के गांव घुंघराला, धौलाना ब्लॉक के गांव धौलाना व शेखपुर खिचरा और गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के गांव भदस्याना में मिनी स्टेडियम के निर्माण को लेकर प्रस्ताव दिए हैं।
बता दें कि ग्रामीण इलाकों में स्टेडियम की बहुत अधिक कमी है। अभी बाबूगढ़ में जिला स्टेडियम का निर्माण चल रहा है, लेकिन ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम की मांग भी अधिक है।
इसके बाद प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत शहर से लेकर गांव तक एक करोड़ से अधिक की लागत वाले निर्माण कराए जाएंगे, इसमें स्टेडियम, इंटर कॉलेज, सीएचसी, ऑडिटोरियम, बरात घर आदि शामिल हैं। करीब 66.83 करोड़ रुपये से ये निर्माण होंगे।
अल्पसंख्यक आबादी वाले गांवों में मिलेगी सुविधा
जिन गांवों और नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में 25 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी है। वहां पर योजना के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे। इन क्षेत्रों में रहने वाले अल्पसंख्यकों को बेहतर सुविधाएं उनके आसपास के क्षेत्र में ही मिल सकेंगी। इनसे आसपास के 50 से अधिक गांवों और 10 से अधिक मोहल्ला के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। खेल स्टेडियम बनने से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा व तैयारी करने के लिए स्थान भी मिल सकेगा।
कोट -
योजना के तहत विभागों की ओर से मिले प्रस्तावों को लेकर इसी माह लखनऊ में बैठक होगी, इसमें चार गांवों में स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव शामिल हैं। इससे हजारों युवा ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
- सुनीता मंदार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
Trending Videos
जिला युवा कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना के अंतर्गत यह प्रस्ताव दिए हैं। गांवों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराकर ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जाएगा। बिना सुविधाओं वाले खुले मैदानों की जगह इन मिनी स्टेडियम में खेलकर युवा स्वयं को अन्य प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर सकेंगे। जिला युवा कल्याण विभाग ने हापुड़ के गांव घुंघराला, धौलाना ब्लॉक के गांव धौलाना व शेखपुर खिचरा और गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के गांव भदस्याना में मिनी स्टेडियम के निर्माण को लेकर प्रस्ताव दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि ग्रामीण इलाकों में स्टेडियम की बहुत अधिक कमी है। अभी बाबूगढ़ में जिला स्टेडियम का निर्माण चल रहा है, लेकिन ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम की मांग भी अधिक है।
इसके बाद प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत शहर से लेकर गांव तक एक करोड़ से अधिक की लागत वाले निर्माण कराए जाएंगे, इसमें स्टेडियम, इंटर कॉलेज, सीएचसी, ऑडिटोरियम, बरात घर आदि शामिल हैं। करीब 66.83 करोड़ रुपये से ये निर्माण होंगे।
अल्पसंख्यक आबादी वाले गांवों में मिलेगी सुविधा
जिन गांवों और नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में 25 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी है। वहां पर योजना के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे। इन क्षेत्रों में रहने वाले अल्पसंख्यकों को बेहतर सुविधाएं उनके आसपास के क्षेत्र में ही मिल सकेंगी। इनसे आसपास के 50 से अधिक गांवों और 10 से अधिक मोहल्ला के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। खेल स्टेडियम बनने से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा व तैयारी करने के लिए स्थान भी मिल सकेगा।
कोट -
योजना के तहत विभागों की ओर से मिले प्रस्तावों को लेकर इसी माह लखनऊ में बैठक होगी, इसमें चार गांवों में स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव शामिल हैं। इससे हजारों युवा ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
- सुनीता मंदार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी