{"_id":"695fe127d3aa8a41970adb13","slug":"murder-of-a-bhatta-worker-hapur-news-c-135-1-hpr1001-135310-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: पारिवारिक विवाद में मजदूर की गला घोटकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: पारिवारिक विवाद में मजदूर की गला घोटकर हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गढ़मुक्तेश्वर। स्याना रोड स्थित दादू ईंट भट्टे पर बुधवार देर रात बुलंदशहर के गांव लखावटी निवासी छोटू (30) की पत्नी, साले और उसके दोस्त ने गला घोंटकर हत्या कर दी। कमरे से कुछ ही दूरी पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पिता ने मृतक की पत्नी, साले और उसके दोस्त पर हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव लखावटी निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा छोटू (30) दादू ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। छोटू उसी भट्टे पर बने कमरों में पत्नी रेनू, साले भूरे और उसके दोस्त किशन निवासी शिकारपुर, बुलंदशहर के साथ रह रहा था। पिता ने बताया कि छोटू का अपने साले और उसके दोस्त को साथ रखने को लेकर विवाद चल रहा था। छोटू कई बार दोनों को वहां से जाने के लिए कह चुका था, लेकिन वे नहीं मान रहे थे। इस बात को लेकर पिछले कई दिनों से घर में तनाव बना हुआ था।
मंगलवार को भी छोटू ने साले और उसके साथी को साफ शब्दों में वहां से चले जाने को कहा था। इसी बात पर बुधवार रात चारों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान पत्नी रेनू, साले भूरे और उसके दोस्त किशन ने मिलकर छोटू का गला घोटकर हत्या कर दी। सुबह जब छोटू कमरे से बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों ने तलाश की। कमरे से करीब दस कदम की दूरी पर ईंटों के पास छोटू का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं। सीओ स्तुति सिंह और कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए। इससे हत्या की आशंका और मजबूत हो गई।-
कमरे से दस कदम की दूरी पर मिला शव
छोटू का शव उसके कमरे में नहीं, बल्कि वहां से दस कदम की दूरी पर ईंटों के पास पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि इससे स्पष्ट होता है कि हत्या के बाद शव को बाहर फेंका गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वारदात कमरे के अंदर हुई या बाहर। आसपास के मजदूरों से पूछताछ कर घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
शराब पीकर आए दिन होता था विवाद
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक शराब पीता था और नशे की हालत में अक्सर घर में झगड़ा करता था। दो दिन पहले भी छोटू का अपनी पत्नी और सास से विवाद हुआ था। इसमें मारपीट की बात सामने आई थी। आए दिन के झगड़ों ने माहौल को इतना तनावपूर्ण बना दिया कि आखिरकार यह विवाद हत्या जैसी गंभीर घटना में बदल गया।
रोते-बिलखते रहे मासूम बच्चे
पिता का शव देखकर छोटू की दो बेटियां और एक बेटा बदहवास हो गए। मासूम बच्चों की आंखों के सामने उनके पिता की मौत ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। परिजनों का कहना है कि पत्नी और उसके साले की करतूत ने बच्चों के सिर से पिता का साया छीन लिया। बच्चों की हालत देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।
कोट -
मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पत्नी समेत साले और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि घटना के पीछे पारिवारिक कलह के साथ-साथ शराब भी एक बड़ी वजह रही है। - स्तुति सिंह, सीओ
Trending Videos
बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव लखावटी निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा छोटू (30) दादू ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। छोटू उसी भट्टे पर बने कमरों में पत्नी रेनू, साले भूरे और उसके दोस्त किशन निवासी शिकारपुर, बुलंदशहर के साथ रह रहा था। पिता ने बताया कि छोटू का अपने साले और उसके दोस्त को साथ रखने को लेकर विवाद चल रहा था। छोटू कई बार दोनों को वहां से जाने के लिए कह चुका था, लेकिन वे नहीं मान रहे थे। इस बात को लेकर पिछले कई दिनों से घर में तनाव बना हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को भी छोटू ने साले और उसके साथी को साफ शब्दों में वहां से चले जाने को कहा था। इसी बात पर बुधवार रात चारों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान पत्नी रेनू, साले भूरे और उसके दोस्त किशन ने मिलकर छोटू का गला घोटकर हत्या कर दी। सुबह जब छोटू कमरे से बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों ने तलाश की। कमरे से करीब दस कदम की दूरी पर ईंटों के पास छोटू का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं। सीओ स्तुति सिंह और कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए। इससे हत्या की आशंका और मजबूत हो गई।-
कमरे से दस कदम की दूरी पर मिला शव
छोटू का शव उसके कमरे में नहीं, बल्कि वहां से दस कदम की दूरी पर ईंटों के पास पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि इससे स्पष्ट होता है कि हत्या के बाद शव को बाहर फेंका गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वारदात कमरे के अंदर हुई या बाहर। आसपास के मजदूरों से पूछताछ कर घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
शराब पीकर आए दिन होता था विवाद
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक शराब पीता था और नशे की हालत में अक्सर घर में झगड़ा करता था। दो दिन पहले भी छोटू का अपनी पत्नी और सास से विवाद हुआ था। इसमें मारपीट की बात सामने आई थी। आए दिन के झगड़ों ने माहौल को इतना तनावपूर्ण बना दिया कि आखिरकार यह विवाद हत्या जैसी गंभीर घटना में बदल गया।
रोते-बिलखते रहे मासूम बच्चे
पिता का शव देखकर छोटू की दो बेटियां और एक बेटा बदहवास हो गए। मासूम बच्चों की आंखों के सामने उनके पिता की मौत ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। परिजनों का कहना है कि पत्नी और उसके साले की करतूत ने बच्चों के सिर से पिता का साया छीन लिया। बच्चों की हालत देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।
कोट -
मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पत्नी समेत साले और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि घटना के पीछे पारिवारिक कलह के साथ-साथ शराब भी एक बड़ी वजह रही है। - स्तुति सिंह, सीओ