{"_id":"696d1cb9b55e556806011405","slug":"patients-suffering-from-viral-fever-and-diarrhoea-reached-the-public-health-fairs-hapur-news-c-135-1-hpr1002-135861-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: जन आरोग्य मेलों में पहुंचे वायरल बुखार, डायरिया के मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: जन आरोग्य मेलों में पहुंचे वायरल बुखार, डायरिया के मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। जन आरोग्य मेलों में रविवार को बुखार व डायरिया के अधिक मरीज आए। बीमार मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक रही। सभी 19 स्थानों पर लगे आरोग्य मेलों में कुल 1322 मरीज आए, जिन्हें उपचार दिया गया। साथ ही 12 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
कोहरा और सर्दी का असर अधिक है। इस मौसम में थोड़ी लापरवाही बुखार, नजला, खांसी का कारण बन रहा है। रविवार को जन आरोग्य मेलों में आए मरीजों में अधिकांश ऐसे थे, जो सर्दी लगने से ही बीमार पड़े।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि सभी केंद्रों पर रविवार को वायरल बुखार और डायरिया के 452 मरीज आए। जिन्हें दवाएं देकर घर भेजा गया। इसके अलावा चर्म रोगियों की संख्या 120 से अधिक रही। कुछ मरीजों को आंखों में जलन, पानी जाने की समस्या रही।
उन्होंने बताया कि मरीजों को दवाओं के सेवन के साथ ही खान पान में सावधानी बरतने और सर्दी से बचने की सलाह दी गई। आरोग्य मेलों में 300 से ज्यादा गर्भवती महिलाएं जांच कराने पहुंची। हापुड़ में लगे सभी केंद्रों पर चिकित्सक उपस्थित रहे।
Trending Videos
कोहरा और सर्दी का असर अधिक है। इस मौसम में थोड़ी लापरवाही बुखार, नजला, खांसी का कारण बन रहा है। रविवार को जन आरोग्य मेलों में आए मरीजों में अधिकांश ऐसे थे, जो सर्दी लगने से ही बीमार पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि सभी केंद्रों पर रविवार को वायरल बुखार और डायरिया के 452 मरीज आए। जिन्हें दवाएं देकर घर भेजा गया। इसके अलावा चर्म रोगियों की संख्या 120 से अधिक रही। कुछ मरीजों को आंखों में जलन, पानी जाने की समस्या रही।
उन्होंने बताया कि मरीजों को दवाओं के सेवन के साथ ही खान पान में सावधानी बरतने और सर्दी से बचने की सलाह दी गई। आरोग्य मेलों में 300 से ज्यादा गर्भवती महिलाएं जांच कराने पहुंची। हापुड़ में लगे सभी केंद्रों पर चिकित्सक उपस्थित रहे।
