{"_id":"696d1db913d96a07d30e8317","slug":"cc-roads-and-drains-will-be-constructed-in-17-villages-with-rs-225-crore-hapur-news-c-135-1-hpr1005-135848-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: सवा दो करोड़ से 17 गांवों में बनेंगी सीसी रोड व नाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: सवा दो करोड़ से 17 गांवों में बनेंगी सीसी रोड व नाली
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। धौलाना विधानसभा क्षेत्र के 17 गांवों में करीब सवा दो करोड़ रुपये से सीसी सड़कें और नाली का निर्माण होगा। इसके अलावा जलनिकासी को बेहतर करने के लिए आरसीसी नाला भी बनाया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने टेंडर निकालकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिले के धौलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए विभाग ने टेंडर निकाले हैं। इसमें करीब 20 लाख से ग्राम फगौता, 20 लाख से ग्राम सपनावत में तीन स्थानों पर सीसी रोड व नाली, 7.2 लाख से ग्राम रज्जाकपुर में काली सड़क से भीतल सिंह के घर तक, 9.9 लाख से ग्राम बझैड़ा खुर्द में हौली चौक से मलखान के घर तक, 7.2 लाख से पिलखुवा में एचपी गैस एजेंसी के पास और 12 लाख से ग्राम पारपा में दो स्थानों पर निर्माण कार्य होगा।
इसी तरह 9.7 लाख से ग्राम नंगला छज्जू, 10 लाख से करनपुर जट्ट, 8.6 लाख से ग्राम नरैना, 19 लाख से ग्राम बीघेपुर में संपर्क मार्ग से, 10 लाख से ग्राम दौलतपुर ढीकरी, सात लाख से ग्राम ककराना में सीसी रोड व नाली निर्माण और करीब 5.4 लाख से पिलखुवा में भोलेश फार्म के पास इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता वर्षा गर्ग का कहना है कि गांवों में विकास कार्य कराने को लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
Trending Videos
जिले के धौलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए विभाग ने टेंडर निकाले हैं। इसमें करीब 20 लाख से ग्राम फगौता, 20 लाख से ग्राम सपनावत में तीन स्थानों पर सीसी रोड व नाली, 7.2 लाख से ग्राम रज्जाकपुर में काली सड़क से भीतल सिंह के घर तक, 9.9 लाख से ग्राम बझैड़ा खुर्द में हौली चौक से मलखान के घर तक, 7.2 लाख से पिलखुवा में एचपी गैस एजेंसी के पास और 12 लाख से ग्राम पारपा में दो स्थानों पर निर्माण कार्य होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह 9.7 लाख से ग्राम नंगला छज्जू, 10 लाख से करनपुर जट्ट, 8.6 लाख से ग्राम नरैना, 19 लाख से ग्राम बीघेपुर में संपर्क मार्ग से, 10 लाख से ग्राम दौलतपुर ढीकरी, सात लाख से ग्राम ककराना में सीसी रोड व नाली निर्माण और करीब 5.4 लाख से पिलखुवा में भोलेश फार्म के पास इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता वर्षा गर्ग का कहना है कि गांवों में विकास कार्य कराने को लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
