Video: गाली-गलौज का विरोध करने पर चावल व्यापारी समेत तीन को जमकर पीटा, अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार
हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड कचहरी के पास स्थित केले के गोदाम वाली गली में गाली-गलौज का विरोध करने पर कुछ युवकों ने चावल व्यापारी को जमकर पीट दिया। बचाव करने आए व्यापारी के पुत्र व उसके दोस्त को भी आरोपियों ने पीटा। चावल व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पक्का बाग निवासी मनोज कुमार गर्ग ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान से अपने मित्र प्रॉपर्टी डीलर योगेश से मिलने फ्रीगंज रोड कचहरी के पास गया था। आरोप है कि यहां मौजूद राहुल शर्मा, अमन मोमोज, नितिन शर्मा उर्फ एनडी शर्मा, अंशुल, सागर व इनके कुछ साथियों ने उनके साथ गाली-गलौज की।
विरोध करने पर आरोपी उन्हें पास में केले के गोदाम वाली गली में खींच कर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें जमकर पीटा। बचाव करने आए उनके पुत्र शुभम गर्ग व उसके दोस्त अमन चौधरी को भी आरोपियों ने बेरहमी से पीटा। सिर व शरीर पर गंभीर चोट होने के कारण अमन चौधरी यहां बेहोश होकर गिर गया था।
इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि चावल व्यापारी की तहरीर पर राहुल शर्मा, अमन मोमोज, नितिन शर्मा उर्फ एनडी शर्मा, अंशुल, सागर व इनके कुछ साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी नितिन शर्मा उर्फ एनडी शर्मा व अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
