{"_id":"696d1d093ad813f1b7087c91","slug":"kapurpur-police-arrested-a-youth-for-supplying-duplicate-heaters-hapur-news-c-135-1-hpr1002-135884-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: कपूरपुर पुलिस ने डुप्लीकेट हीटर की सप्लाई करते युवक को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: कपूरपुर पुलिस ने डुप्लीकेट हीटर की सप्लाई करते युवक को दबोचा
विज्ञापन
विज्ञापन
धौलाना। थाना कपूरपुर पुलिस ने सिरोधन बाईपास पर चेकिंग के दौरान नामी कंपनियों का डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक हीटर बाजार में सप्लाई करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बजाज पिकअप वाहन से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस शनिवार को सिरोधन बाईपास पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सिरोधन बाईपास के पास एक बजाज पिकअप वाहन में नामी कंपनियों का डुप्लीकेट माल भरकर बाजार में सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोक लिया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से विभिन्न कंपनियों के 67 पीस इलेक्ट्रॉनिक हीटर बरामद हुए। मौके पर बुलाए गए सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क के फील्ड मैनेजर ललित द्वारा जांच करने पर सभी सामान डुप्लीकेट पाए गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने अपना नाम अनीश निवासी अहमदपुर कॉलोनी, अब्दुल्लापुर जनपद मेरठ बताया। आरोपी नकली माल को बाजार में सप्लाई करने की फिराक में था।
थाना कपूरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि डुप्लीकेट माल कहां से लाया गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। सीओ अनीता चौहान का कहना है कि नकली सामान की सप्लाई करने वाले नेटवर्क को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस शनिवार को सिरोधन बाईपास पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सिरोधन बाईपास के पास एक बजाज पिकअप वाहन में नामी कंपनियों का डुप्लीकेट माल भरकर बाजार में सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से विभिन्न कंपनियों के 67 पीस इलेक्ट्रॉनिक हीटर बरामद हुए। मौके पर बुलाए गए सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क के फील्ड मैनेजर ललित द्वारा जांच करने पर सभी सामान डुप्लीकेट पाए गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने अपना नाम अनीश निवासी अहमदपुर कॉलोनी, अब्दुल्लापुर जनपद मेरठ बताया। आरोपी नकली माल को बाजार में सप्लाई करने की फिराक में था।
थाना कपूरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि डुप्लीकेट माल कहां से लाया गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। सीओ अनीता चौहान का कहना है कि नकली सामान की सप्लाई करने वाले नेटवर्क को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
