{"_id":"695fdf2f80452aad220b8eba","slug":"police-arrest-vehicle-thief-hapur-news-c-135-1-hpr1001-135281-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। बुधवार रात चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली पुलिस की अंतरजनपदीय वाहन चोर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से चोर घायल हो गया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई बाइक, 1700 रुपये की नकदी व अवैध असलाह बरामद किया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पाण्डेय पुलिस बल के साथ बुधवार की देर रात गांव बदनौली जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए युवक बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। इसमें नगर कोतवाल व पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार युवक गोली लगने से घायल होकर गिर गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितेंद्र उर्फ टिंबल निवासी गांव जनूपुरा गढ़मुक्तेश्वर हाल पता गांव टियाला जिला हापुड़ बताया। आरोपी के कब्जे से दिल्ली से चोरी की बाइक, 1700 रुपये की नकदी व अवैध असलाह बरामद कर लिया। सीओ ने बताया कि आरोपी दो जनवरी की शाम चार बजे गांव निजामपुर निवासी अनीता किरन के घर के बाहर खड़ी उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी कर भाग गया था। चोरी की घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी शातिर किस्म का अंतरजनपदीय वाहन चोर है। उसके खिलाफ जिला हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब 21 मुकदमे दर्ज हैं।
Trending Videos
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पाण्डेय पुलिस बल के साथ बुधवार की देर रात गांव बदनौली जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए युवक बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। इसमें नगर कोतवाल व पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार युवक गोली लगने से घायल होकर गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितेंद्र उर्फ टिंबल निवासी गांव जनूपुरा गढ़मुक्तेश्वर हाल पता गांव टियाला जिला हापुड़ बताया। आरोपी के कब्जे से दिल्ली से चोरी की बाइक, 1700 रुपये की नकदी व अवैध असलाह बरामद कर लिया। सीओ ने बताया कि आरोपी दो जनवरी की शाम चार बजे गांव निजामपुर निवासी अनीता किरन के घर के बाहर खड़ी उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी कर भाग गया था। चोरी की घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी शातिर किस्म का अंतरजनपदीय वाहन चोर है। उसके खिलाफ जिला हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब 21 मुकदमे दर्ज हैं।