{"_id":"692495c9366bcc16370eb414","slug":"action-decided-against-350-blos-for-laxity-in-digitization-of-counting-sheets-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-140850-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन में ढिलाई पर 350 बीएलओ पर कार्रवाई तय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन में ढिलाई पर 350 बीएलओ पर कार्रवाई तय
विज्ञापन
विज्ञापन
- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएसए और डीपीओ को सौंपी जिम्मेदारी
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। विधानसभावार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के एसआईआर अभियान में गणना पत्रक वापस लेने के साथ ही डिजिटाइजेशन में ढिलाई पर कार्रवाई तय है। करीब 350 बीएलओ डिजिटाइलेशन में ढिलाई के लिए चिह्नित किए गए हैं। लापरवाही के ऐसे बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए और डीपीओ को निर्देशित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी है।
विधानसभावार फोटोयुक्त मतदाता सूची के एसआईआर अभियान में वैसे तो 3,328 बूथ लेवल ऑफिसर लगाए गए हैं। बीएलओ के रूप में परिषदीय शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। बीएलओ को संबंधित मतदेय स्थल की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं के गणना पत्रक के वितरण और भरे हुए पत्रक जमा कराने के साथ ही डिजिटाइजेशन की जिम्मेदारी दी गई है। बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के एप पर समीक्षा में डिजिटाइजेशन के काम में ढिलाई सामने आई है। आठ विधानसभा क्षेत्रों में करीब 350 बीएलओ चिह्नित किए गए हैं। यह वह बीएलओ हैं, जिनका काम औसतन सभी बीएलओ से कम पाया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम ने बताया कि काम में लापरवाही के लिए चिह्नित बीएलओ पर कार्रवाई तय है। ऐसे बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश दिए गए हैं। दोनों अधिकारियों से कहा गया है कि लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करते हुए रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त कराएंगे।
-- -
शिक्षकों का मंगलवार का अवकाश रद
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभावार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत मंगलवार के अवकाश को रद कर दिया गया है। जबकि बच्चों का अवकाश रहेगा। सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूल पहुंचकर मतदाता सूची के एसआईआर अभियान का काम करेंगे। बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहकर शिक्षकों की हाजिरी के साथ ही एसआईआर के काम को गति दिलवाएंगे। एसआईआर में लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की संस्तुति सहित रिपोर्ट भी उनके कार्यालय में प्राप्त कराएंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। विधानसभावार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के एसआईआर अभियान में गणना पत्रक वापस लेने के साथ ही डिजिटाइजेशन में ढिलाई पर कार्रवाई तय है। करीब 350 बीएलओ डिजिटाइलेशन में ढिलाई के लिए चिह्नित किए गए हैं। लापरवाही के ऐसे बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए और डीपीओ को निर्देशित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी है।
विधानसभावार फोटोयुक्त मतदाता सूची के एसआईआर अभियान में वैसे तो 3,328 बूथ लेवल ऑफिसर लगाए गए हैं। बीएलओ के रूप में परिषदीय शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। बीएलओ को संबंधित मतदेय स्थल की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं के गणना पत्रक के वितरण और भरे हुए पत्रक जमा कराने के साथ ही डिजिटाइजेशन की जिम्मेदारी दी गई है। बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के एप पर समीक्षा में डिजिटाइजेशन के काम में ढिलाई सामने आई है। आठ विधानसभा क्षेत्रों में करीब 350 बीएलओ चिह्नित किए गए हैं। यह वह बीएलओ हैं, जिनका काम औसतन सभी बीएलओ से कम पाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम ने बताया कि काम में लापरवाही के लिए चिह्नित बीएलओ पर कार्रवाई तय है। ऐसे बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश दिए गए हैं। दोनों अधिकारियों से कहा गया है कि लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करते हुए रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त कराएंगे।
शिक्षकों का मंगलवार का अवकाश रद
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभावार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत मंगलवार के अवकाश को रद कर दिया गया है। जबकि बच्चों का अवकाश रहेगा। सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूल पहुंचकर मतदाता सूची के एसआईआर अभियान का काम करेंगे। बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहकर शिक्षकों की हाजिरी के साथ ही एसआईआर के काम को गति दिलवाएंगे। एसआईआर में लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की संस्तुति सहित रिपोर्ट भी उनके कार्यालय में प्राप्त कराएंगे।