{"_id":"682243349f3bc2d5950a9507","slug":"boat-capsized-in-ram-ganga-river-brother-and-sister-drowned-one-missing-hardoi-news-c-12-1-knp1031-1109352-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: राम गंगा नदी में नाव पलटी, भाई-बहन डूबे, एक लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: राम गंगा नदी में नाव पलटी, भाई-बहन डूबे, एक लापता
विज्ञापन


हरपालपुर (हरदोई)। कटियारी क्षेत्र में सोमवार रात पलेज (तरबूज, ककड़ी, खरबूजा) की रखवाली के लिए छोटी नाव से जा रहे साथ सात लोग रामगंगा (कुंडा) नदी में बह गए। इसमें से चार लोगों को बचा लिया गया, जबकि भाई- बहन डूब गए हैं। एक बालिका लापता है। ग्रामीण और गोताखोर बच्चों की तलाश पास कर रहे हैं। अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
हरपालपुर खाना खेत के बेड़िजोड के मजरा खद्दीपुर चैनसिंह के लोगों ने राम गंगा नदी के किनारे पलेज बो रखी है। बताया गया कि फसल की रखवाली के लिए किसान इधर से नदी पारकर रोजाना आते-जाते हैं। सोमवार रात 8:30 बजे छोटी नाव से खद्दीपुर चैनसिंह गांव के लाल शेर का पुत्र शिवम (14), पुत्री सुनैना (8) और भांजी फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के उगरापुर निवासी सोनिका (13) पुत्री अशोक कुमार नाव पलटने के बाद गहरे पानी में चले गए। देर रात शिवम और सुनैना के शव मिल गए, जबकि सोनिका की तलाश जारी है। वहीं, नाव पर सवार दिवारी लाल (55) उनकी पत्नी सुमन (50) और निर्मल (35) व दिवारी लाल की 12 वर्षीय पुत्री काजल को लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया।
हादसे के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य शुरू कराएं हैं। रात होने के कारण और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रहीं हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
हरपालपुर खाना खेत के बेड़िजोड के मजरा खद्दीपुर चैनसिंह के लोगों ने राम गंगा नदी के किनारे पलेज बो रखी है। बताया गया कि फसल की रखवाली के लिए किसान इधर से नदी पारकर रोजाना आते-जाते हैं। सोमवार रात 8:30 बजे छोटी नाव से खद्दीपुर चैनसिंह गांव के लाल शेर का पुत्र शिवम (14), पुत्री सुनैना (8) और भांजी फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के उगरापुर निवासी सोनिका (13) पुत्री अशोक कुमार नाव पलटने के बाद गहरे पानी में चले गए। देर रात शिवम और सुनैना के शव मिल गए, जबकि सोनिका की तलाश जारी है। वहीं, नाव पर सवार दिवारी लाल (55) उनकी पत्नी सुमन (50) और निर्मल (35) व दिवारी लाल की 12 वर्षीय पुत्री काजल को लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य शुरू कराएं हैं। रात होने के कारण और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रहीं हैं।