{"_id":"6822d485250eedcfbf0e55b1","slug":"hardoi-murder-a-girl-was-killed-due-to-one-sided-love-she-was-shot-at-close-range-investigation-started-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hardoi Murder: एकतरफा प्रेम में युवती की हत्या, सीने से सटाकर मारी गोली, दो दिन बाद आनी थी बरात, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi Murder: एकतरफा प्रेम में युवती की हत्या, सीने से सटाकर मारी गोली, दो दिन बाद आनी थी बरात, जांच शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Tue, 13 May 2025 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार
Hardoi News: मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एकतरफा प्रेम में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती की दो दिन बाद शादी होनी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण
- फोटो : amar ujala

विस्तार
हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एकतरफा प्रेम मे दिवाने युवक ने युवती को गोलीमार कर हत्या कर दी। इस घटना से गांव मे सनसनी मच गई। युवती की गुरुवार को शादी होनी थी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है।
विज्ञापन
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबटमऊ के मजरा नईबस्ती, जरेरा निवासी नौरंग की पुत्री संगीता (24) सोमवार की रात को मां लक्ष्मी, छोटी बहन साधना के साथ छत पर सो रही थी। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य घर के अलग-अलग कमरे मे सो रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटी ने शोर मचाया, तो मां की आंख खुल गई
सुबह करीब तीन बजे शहर कोतवाली कन्नौज के गांव बद्दापुरवा निवासी प्रेमचंद्र अपने चाचा के बेटे साथ छत पर पीछे की दीवार के सहारे चढ़ गए। मृतका की मां ने बताया कि आरोपी संगीता को छत से खींचकर ले जाने की कोशिश कर ने लगे। इस पर बेटी ने शोर मचाया, तो उनकी आंख खुल गई।
सुबह करीब तीन बजे शहर कोतवाली कन्नौज के गांव बद्दापुरवा निवासी प्रेमचंद्र अपने चाचा के बेटे साथ छत पर पीछे की दीवार के सहारे चढ़ गए। मृतका की मां ने बताया कि आरोपी संगीता को छत से खींचकर ले जाने की कोशिश कर ने लगे। इस पर बेटी ने शोर मचाया, तो उनकी आंख खुल गई।
जीने में ले जाकर सीने मे सटाकर मारी गोली
उनके उठने पर आरोपी के चाचा के लड़के ने पकड़ कर गर्दन दबाने लगा। इसी बीच आरोपी प्रेम चंद्र सगीता को खींचकर जीने में ले जाकर सीने मे सटाकर गोली मार दी। इसके बाद आरोपी दरवाजे के रास्ते भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक युवती की मौत हो गई।
उनके उठने पर आरोपी के चाचा के लड़के ने पकड़ कर गर्दन दबाने लगा। इसी बीच आरोपी प्रेम चंद्र सगीता को खींचकर जीने में ले जाकर सीने मे सटाकर गोली मार दी। इसके बाद आरोपी दरवाजे के रास्ते भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक युवती की मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतका डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह चार बहन दो भाई मे तीसरे नंबर की थी। मृतका के पिता ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। घटना की सूचना पर थानाअध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा, सीओ बिलग्राम रबि प्रकाश ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतका डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह चार बहन दो भाई मे तीसरे नंबर की थी। मृतका के पिता ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। घटना की सूचना पर थानाअध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा, सीओ बिलग्राम रबि प्रकाश ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।