सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Hardoi Murder A girl was killed due to one-sided love she was shot at close range investigation started

Hardoi Murder: एकतरफा प्रेम में युवती की हत्या, सीने से सटाकर मारी गोली, दो दिन बाद आनी थी बरात, जांच शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 13 May 2025 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार

Hardoi News: मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एकतरफा प्रेम में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती की दो दिन बाद शादी होनी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Hardoi Murder A girl was killed due to one-sided love she was shot at close range investigation started
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण - फोटो : amar ujala
loader

विस्तार
Follow Us

हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एकतरफा प्रेम मे दिवाने युवक ने युवती को गोलीमार कर हत्या कर दी। इस घटना से गांव मे सनसनी मच गई। युवती की गुरुवार को शादी होनी थी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है।

विज्ञापन
Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबटमऊ के मजरा नईबस्ती, जरेरा निवासी नौरंग की पुत्री संगीता (24) सोमवार की रात को मां लक्ष्मी, छोटी बहन साधना के साथ छत पर सो रही थी। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य घर के अलग-अलग कमरे मे सो रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

बेटी ने शोर मचाया, तो मां की आंख खुल गई
सुबह करीब तीन बजे शहर कोतवाली कन्नौज  के गांव बद्दापुरवा  निवासी प्रेमचंद्र अपने चाचा के बेटे साथ छत पर पीछे की दीवार के सहारे चढ़ गए। मृतका की मां ने बताया कि आरोपी संगीता को छत से खींचकर ले जाने की कोशिश कर ने लगे। इस पर बेटी ने शोर मचाया, तो उनकी आंख खुल गई।

जीने में ले जाकर सीने मे सटाकर मारी गोली
उनके उठने पर आरोपी के चाचा के लड़के ने पकड़ कर गर्दन दबाने लगा। इसी बीच आरोपी प्रेम चंद्र सगीता को खींचकर  जीने में ले जाकर सीने मे सटाकर गोली मार दी। इसके बाद आरोपी दरवाजे के रास्ते भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक युवती की मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतका डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह चार बहन दो भाई मे तीसरे नंबर की थी। मृतका के पिता ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। घटना की सूचना पर थानाअध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा, सीओ बिलग्राम रबि प्रकाश ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed