{"_id":"696fbc3156c25f1be40a4150","slug":"former-mp-inaugurated-the-shrish-chandra-memorial-regional-hockey-tournament-hardoi-news-c-213-1-hra1004-143648-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट की पूर्व सांसद ने की शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट की पूर्व सांसद ने की शुरुआत
विज्ञापन
फोटो-02- श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते पू
विज्ञापन
हरदोई। श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को पूर्व राज्यसभा सांसद ने की। उन्होंने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए खेल भावना से प्रतिभाग करने की अपील की। आरआर इंटर कॉलेज के मैदान पर विविध कार्यक्रमों के साथ छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पूर्व सांसद ने हरदोई और फर्रुखाबाद के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पहले मैच की शुरुआत कराई। हॉकी टूर्नामेंट में प्रदेश की 18 टीमों ने हिस्सा लिया है।
आरआर इंटर कॉलेज के मैदान पर 20 से 25 जनवरी तक चलने वाले श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्यसभा पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने किया। उन्होंने टूर्नामेंट के लिए आई प्रदेश की 18 टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि मैच में कोई भी टीम हारे व जीते लेकिन जीत हमेशा खेल भावना की होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर और गुब्बारों को भी उड़ाया। कार्यक्रम में श्रीश चंद्र पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सरस्वती वंदना और भजनों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को आकर्षित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद पूर्व सांसद समेत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, डॉ. रमेश अग्रवाल व राकेश अग्रवाल ने राष्ट्रगान के साथ मैच शुरू कराया। पूर्व सांसद ने प्रथम मैच के लिए आए हरदोई और फर्रुखाबाद के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर, जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा, पीके वर्मा, कीर्ति सिंह, अलका गुप्ता और राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।
श्रीश चंद्र अग्रवाल हॉकी अकादमी ने जीता उद्घाटन मैच
हरदोई। श्रीश चंद मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच श्रीश चंद्र हॉकी एकेडमी सीनियर और फर्रुखाबाद स्टेडियम के बीच खेला गया। मैच में कोच संदेश श्रीवास्तव के निर्देशन में श्रीश चंद्र अग्रवाल हॉकी एकेडमी सीनियर ने फर्रुखाबाद स्टेडियम को 6-1 के अंतर से पराजित कर दिया। प्रशांत मिश्रा, रोहित सिंह, परवेज, अमीन, अरुण, बाला, ऋषभ, निखिल, जतिन, ओमकार, सोनू, अमन, पवन, राहुल, अश्वनी, प्रतीक व अंकित ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरा मैच तरवा हॉकी क्लब आजमगढ़ और यंग मैन हॉकी क्लब रामपुर के बीच हुआ। तरवा हॉकी क्लब ने यंग मैन हॉकी क्लब को 6-0 के अंतर से पराजित कर दिया। निर्णायकों में हॉकी इंडिया से आए रेफरी जावेद अल्ताफ, अमित गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, रितेश, लाल खान रहे। मैच में अकादमी मैनेजर अजय प्रताप सिंह तेगू मौजूद रहे।
Trending Videos
आरआर इंटर कॉलेज के मैदान पर 20 से 25 जनवरी तक चलने वाले श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्यसभा पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने किया। उन्होंने टूर्नामेंट के लिए आई प्रदेश की 18 टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि मैच में कोई भी टीम हारे व जीते लेकिन जीत हमेशा खेल भावना की होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर और गुब्बारों को भी उड़ाया। कार्यक्रम में श्रीश चंद्र पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरस्वती वंदना और भजनों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को आकर्षित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद पूर्व सांसद समेत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, डॉ. रमेश अग्रवाल व राकेश अग्रवाल ने राष्ट्रगान के साथ मैच शुरू कराया। पूर्व सांसद ने प्रथम मैच के लिए आए हरदोई और फर्रुखाबाद के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर, जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा, पीके वर्मा, कीर्ति सिंह, अलका गुप्ता और राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।
श्रीश चंद्र अग्रवाल हॉकी अकादमी ने जीता उद्घाटन मैच
हरदोई। श्रीश चंद मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच श्रीश चंद्र हॉकी एकेडमी सीनियर और फर्रुखाबाद स्टेडियम के बीच खेला गया। मैच में कोच संदेश श्रीवास्तव के निर्देशन में श्रीश चंद्र अग्रवाल हॉकी एकेडमी सीनियर ने फर्रुखाबाद स्टेडियम को 6-1 के अंतर से पराजित कर दिया। प्रशांत मिश्रा, रोहित सिंह, परवेज, अमीन, अरुण, बाला, ऋषभ, निखिल, जतिन, ओमकार, सोनू, अमन, पवन, राहुल, अश्वनी, प्रतीक व अंकित ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरा मैच तरवा हॉकी क्लब आजमगढ़ और यंग मैन हॉकी क्लब रामपुर के बीच हुआ। तरवा हॉकी क्लब ने यंग मैन हॉकी क्लब को 6-0 के अंतर से पराजित कर दिया। निर्णायकों में हॉकी इंडिया से आए रेफरी जावेद अल्ताफ, अमित गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, रितेश, लाल खान रहे। मैच में अकादमी मैनेजर अजय प्रताप सिंह तेगू मौजूद रहे।

फोटो-02- श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते पू

फोटो-02- श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते पू
