{"_id":"61b8c289e3f22757360ae721","slug":"hardoi-mother-going-to-daughter-s-wedding-dies-in-road-accident","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरदोई: बेटी की शादी में जा रही मां की सड़क हादसे में मौत, ट्रैक्टर की टक्कर से खंती में गिरी कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरदोई: बेटी की शादी में जा रही मां की सड़क हादसे में मौत, ट्रैक्टर की टक्कर से खंती में गिरी कार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 14 Dec 2021 09:43 PM IST
विज्ञापन

बेटी की शादी में जा रही मां की मौत
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हरदोई के पाली में बेटी की शादी में जा रही महिला की कार में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में कार खंती में गिरने से महिला की मौत हो गई। उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर निवासी जय प्रकाश किसान हैं। उन्होंने पुत्री शशि (21) की शादी जगतपुर नकटौरा निवासी ऋषि सिंह के साथ तय की थी। शाहाबाद के अल्हापुर तिराहा स्थित एक लॉन में सोमवार को वैवाहिक कार्यक्रम था।
जय प्रकाश की पत्नी बड़ी बिटिया (55) ने सभी परिजनों और रिश्तेदारों को कार्यक्रम स्थल पर भेज दिया। देर रात वह भी कार से देवर नीकू (49) और पौत्र ऋषभ (6) के साथ मैरिज लॉन जा रही थीं। पाली थाना क्षेत्र में शाहाबाद मार्ग पर अतर्जी मोड़ के निकट ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी। कार खंती में पलट गई।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला, लेकिन तब तक बड़ी बिटिया की सांसें थम गईं। हादसे में नीकू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी पाली ले लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पाली के प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने ऋषभ को सकुशल बाहर निकाला। संदीप सिंह ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है।
विज्ञापन
Trending Videos
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर निवासी जय प्रकाश किसान हैं। उन्होंने पुत्री शशि (21) की शादी जगतपुर नकटौरा निवासी ऋषि सिंह के साथ तय की थी। शाहाबाद के अल्हापुर तिराहा स्थित एक लॉन में सोमवार को वैवाहिक कार्यक्रम था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जय प्रकाश की पत्नी बड़ी बिटिया (55) ने सभी परिजनों और रिश्तेदारों को कार्यक्रम स्थल पर भेज दिया। देर रात वह भी कार से देवर नीकू (49) और पौत्र ऋषभ (6) के साथ मैरिज लॉन जा रही थीं। पाली थाना क्षेत्र में शाहाबाद मार्ग पर अतर्जी मोड़ के निकट ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी। कार खंती में पलट गई।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला, लेकिन तब तक बड़ी बिटिया की सांसें थम गईं। हादसे में नीकू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी पाली ले लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पाली के प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने ऋषभ को सकुशल बाहर निकाला। संदीप सिंह ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है।