{"_id":"62f7a323b6da8900cb61fd89","slug":"hardoi-young-man-set-himself-on-fire-by-pouring-petrol-at-his-in-laws-house-hardoi-news-knp7126432126","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरदोईः ससुराल में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरदोईः ससुराल में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
विज्ञापन


Trending Videos
हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के कूंड़ी गांव में ससुराल में रिश्तेदार से विवाद होने के बाद क्षुब्ध युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाकर उसे शाहाबाद सीएचसी लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पाली कस्बे के मोहल्ला सरायं सैफ निवासी अनिल (28) मजदूरी करता है। उसकी पचदेवरा थाना क्षेत्र के कूंडी गांव में ससुराल है। गुरुवार को वह रक्षाबंधन पर पत्नी गीता को लेकर वहां गया था।
पिता राजाराम के मुताबिक शनिवार दोपहर अनिल का रिश्तेदार से विवाद हो गया। इससे क्षुब्ध होकर अनिल ने बाइक से पेट्रोल निकाल कर खुद के ऊपर डालकर माचिस से आग लगा ली।
उसे जलता देख अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझाकर उसे बचाया। सूचना मिलने पर युवक का पिता व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे सीएचसी लेकर गए।
युवक के पिता ने रिश्तेदार पर विवाद मेें पेट्रोल डालकर उसे जलाकर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया। पचदेवरा एसओ अनिल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
पाली कस्बे के मोहल्ला सरायं सैफ निवासी अनिल (28) मजदूरी करता है। उसकी पचदेवरा थाना क्षेत्र के कूंडी गांव में ससुराल है। गुरुवार को वह रक्षाबंधन पर पत्नी गीता को लेकर वहां गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता राजाराम के मुताबिक शनिवार दोपहर अनिल का रिश्तेदार से विवाद हो गया। इससे क्षुब्ध होकर अनिल ने बाइक से पेट्रोल निकाल कर खुद के ऊपर डालकर माचिस से आग लगा ली।
उसे जलता देख अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझाकर उसे बचाया। सूचना मिलने पर युवक का पिता व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे सीएचसी लेकर गए।
युवक के पिता ने रिश्तेदार पर विवाद मेें पेट्रोल डालकर उसे जलाकर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया। पचदेवरा एसओ अनिल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।