{"_id":"691f548f744d1dae88023f99","slug":"lover-couple-dies-after-consuming-poisonous-substance-hardoi-news-c-12-1-knp1086-1335225-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: जहरीला पदार्थ खाने से प्रेमी युगल की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: जहरीला पदार्थ खाने से प्रेमी युगल की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बेनीगंज (हरदोई)। नगर के एक मोहल्ले में बृहस्पतिवार की सुबह प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। युवक प्रेमिका के घर से निकल कर चला गया। युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजन पहले प्राइवेट अस्पताल और फिर सीएचसी लाए। वहां चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद दोपहर में अल्लीपुर मार्ग पर एक आम के बाग में युवक का शव मिला। परिजनों ने युवती की शादी तय कर दी थी। जिससे दोनों परेशान थे। मृतका बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, जबकि युवक चंडीगढ़ में मजदूरी करता था।
एक मोहल्ला निवासी युवती की मां के मुताबिक, उनके पति मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और वहीं पर हैं। बृहस्पतिवार की सुबह बड़ी पुत्री (21) को घर पर छोड़कर अमावस्या स्नान के लिए नैमिषारण्य गई थीं। पुत्री के साथ उसका छोटा भाई और बहन भी घर पर थे। छोटी पुत्री ने जानकारी दी कि बड़ी बहन से मिलने कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक (23) आया है। दोनों में शादी की बात को लेकर कहासुनी हो गई। दावा है उसी दौरान दोनों ने जहर खा लिया। युवक ने युवती का मोबाइल छीन कर शौचालय में फेंक दिया और चला गया। महिला ने बताया कि जब वह घर पहुंची तो पुत्री उन्हें बेहोश मिली।
उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए और फिर कोथावां सीएचसी लाए। वहां पर चिकित्सक ने पुत्री को मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर युवक के घर न पहुंचने पर पिता परेशान थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन युवक की तलाश कर रहे थे। तलाश के दौरान युवक का शव अल्लीपुर मार्ग पर एक इंटर कॉलेज के पास आम के बाग में मिला। एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह, सीओ अजीत चौहान और कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने मौका-मुआयना किया। शव कब्जे में ले लिया।
दोनों घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटाए। मृतक युवक चार बहनों और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। कोतवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक-युवती में काफी पहले से प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। युवती की शादी तय होने के बाद से ही दोनों में अक्सर कहासुनी होती थी। दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराए गए हैं।
-- -- -- -- -- -
युवती का ननिहाल युवक के गांव में है, यही से शुरु हुआ था प्रेम प्रसंग
मृतका की मां के मुताबिक, उनका मायका युवक के गांव में है। उनकी पुत्री का ननिहाल आना-जाना रहता था, वहीं पर युवक से दोस्ती हो गई। युवती की शादी सीतापुर के एक गांव से तय थी। चार दिसंबर को तिलक और अगले साल फरवरी माह में शादी होनी थी।
Trending Videos
एक मोहल्ला निवासी युवती की मां के मुताबिक, उनके पति मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और वहीं पर हैं। बृहस्पतिवार की सुबह बड़ी पुत्री (21) को घर पर छोड़कर अमावस्या स्नान के लिए नैमिषारण्य गई थीं। पुत्री के साथ उसका छोटा भाई और बहन भी घर पर थे। छोटी पुत्री ने जानकारी दी कि बड़ी बहन से मिलने कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक (23) आया है। दोनों में शादी की बात को लेकर कहासुनी हो गई। दावा है उसी दौरान दोनों ने जहर खा लिया। युवक ने युवती का मोबाइल छीन कर शौचालय में फेंक दिया और चला गया। महिला ने बताया कि जब वह घर पहुंची तो पुत्री उन्हें बेहोश मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए और फिर कोथावां सीएचसी लाए। वहां पर चिकित्सक ने पुत्री को मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर युवक के घर न पहुंचने पर पिता परेशान थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन युवक की तलाश कर रहे थे। तलाश के दौरान युवक का शव अल्लीपुर मार्ग पर एक इंटर कॉलेज के पास आम के बाग में मिला। एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह, सीओ अजीत चौहान और कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने मौका-मुआयना किया। शव कब्जे में ले लिया।
दोनों घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटाए। मृतक युवक चार बहनों और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। कोतवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक-युवती में काफी पहले से प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। युवती की शादी तय होने के बाद से ही दोनों में अक्सर कहासुनी होती थी। दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराए गए हैं।
युवती का ननिहाल युवक के गांव में है, यही से शुरु हुआ था प्रेम प्रसंग
मृतका की मां के मुताबिक, उनका मायका युवक के गांव में है। उनकी पुत्री का ननिहाल आना-जाना रहता था, वहीं पर युवक से दोस्ती हो गई। युवती की शादी सीतापुर के एक गांव से तय थी। चार दिसंबर को तिलक और अगले साल फरवरी माह में शादी होनी थी।