{"_id":"691f54a1bd487c56b20cdcb9","slug":"moradabad-jail-superintendent-among-four-injured-as-innova-car-collides-with-tractor-on-nh-hardoi-news-c-12-1-knp1086-1335228-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: एनएच पर इनोवा को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मुरादाबाद के जेल अधीक्षक समेत चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: एनएच पर इनोवा को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मुरादाबाद के जेल अधीक्षक समेत चार घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। एनएच-731 पर कछौना थाना क्षेत्र के कटियामऊ के पास उलटी दिशा में जा रहे धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने इनोवा कार में टक्कर मार दी। इनोवा पर सवार मुरादाबाद के वरिष्ठ जेल अधीक्षक, उनकी पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए।
कटियामऊ मोड़ पर गलत दिशा से चालक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली धान लेकर कछौना की तरफ जा रहा था। उसी दिशा में मुरादाबाद के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह अपनी पत्नी और दो गनर के साथ लखनऊ की तरफ इनोवा कार से जा रहे थे। कटियामऊ मोड़ पर इनोवा कार को गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे इनोवा और ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इनोवा कार का अगल हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से कार पर सवार वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहित चारों लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को लखनऊ भिजवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। क्रेन की मदद से कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाकर रास्ता साफ कराया।
Trending Videos
कटियामऊ मोड़ पर गलत दिशा से चालक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली धान लेकर कछौना की तरफ जा रहा था। उसी दिशा में मुरादाबाद के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह अपनी पत्नी और दो गनर के साथ लखनऊ की तरफ इनोवा कार से जा रहे थे। कटियामऊ मोड़ पर इनोवा कार को गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे इनोवा और ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनोवा कार का अगल हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से कार पर सवार वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहित चारों लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को लखनऊ भिजवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। क्रेन की मदद से कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाकर रास्ता साफ कराया।