{"_id":"6822429b4724336f6f0eb224","slug":"married-womans-body-found-hanging-hardoi-news-c-213-1-hra1006-131152-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव
विज्ञापन


बेनीगंज। कोतवाली क्षेेत्र के उल्जा गांव में विवाहिता का शव दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। विवाहिता के भाई ने बाइक न देने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
कोतवाली क्षेत्र के उल्जा गांव निवासी रोहित की पत्नी बबली (24) का शव रविवार देर शाम कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। सास उर्मिला ने कमरे में बहू का शव लटका देखा। मौके पर अन्य परिजन भी आ गए। परिजनों की सूचना पर आई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। घटना की जानकारी मिलते ही थाना क्षेत्र के रावतपुर निवासी बबली का भाई सतीश आ गया।
सतीश ने कोतवाली में दहेज में बाइक की मांग को लेकर मार डालने की तहरीर दी। बबली की शादी तीन साल पहले रोहित के साथ हुई थी। उसके दो साल की एक पुत्री दीपाली है। बबली के ससुर तुलसीराम ने बताया छोटे पुत्र शिवशंकर की शादी 15 मई को होनी है। इसकी तैयारियां चल रही थीं। रविवार को बहू की बहन की ननद की शादी लखनऊ में थी। इस पर वह पति के साथ जाने की जिद कर रही थी। पति रोहित अकेला ही चला गया। इससे वह नाराज थी। सास ने बताया बबली उनकी सभी भतीजी भी थी। कोतवाल कृष्ण बली सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के उल्जा गांव निवासी रोहित की पत्नी बबली (24) का शव रविवार देर शाम कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। सास उर्मिला ने कमरे में बहू का शव लटका देखा। मौके पर अन्य परिजन भी आ गए। परिजनों की सूचना पर आई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। घटना की जानकारी मिलते ही थाना क्षेत्र के रावतपुर निवासी बबली का भाई सतीश आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतीश ने कोतवाली में दहेज में बाइक की मांग को लेकर मार डालने की तहरीर दी। बबली की शादी तीन साल पहले रोहित के साथ हुई थी। उसके दो साल की एक पुत्री दीपाली है। बबली के ससुर तुलसीराम ने बताया छोटे पुत्र शिवशंकर की शादी 15 मई को होनी है। इसकी तैयारियां चल रही थीं। रविवार को बहू की बहन की ननद की शादी लखनऊ में थी। इस पर वह पति के साथ जाने की जिद कर रही थी। पति रोहित अकेला ही चला गया। इससे वह नाराज थी। सास ने बताया बबली उनकी सभी भतीजी भी थी। कोतवाल कृष्ण बली सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।