{"_id":"696138dc370fdf0e150637cf","slug":"passengers-and-driver-waited-in-the-roadways-bus-the-conductor-did-not-come-hardoi-news-c-213-1-hra1004-143122-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: रोडवेज बस में सवारियां और ड्राइवर करते रहे इंतजार, नहीं आई परिचालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: रोडवेज बस में सवारियां और ड्राइवर करते रहे इंतजार, नहीं आई परिचालक
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। स्थानीय बस स्टेशन पर शुक्रवार की शाम को उस समय अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला, जब शाहजहांपुर रूट की बस अपने निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी नहीं निकली। हैरत की बात तो यह थी कि बस में सवारियां और चालक अपनी सीटों पर थे, लेकिन बस की परिचालक ड्यूटी पर ही नहीं आईं। परिचालक के अभाव में बस की यात्रा निरस्त कर दी गई। ऐसे में सवारियों में निगम अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली।
रोडवेज बस स्टेशन पर शुक्रवार को शाहजहांपुर डिपो की बस अपने गंतव्य पर शाम को सात बजे रवाना होनी थी। बस स्टेशन पर शाहजहांपुर जाने के लिए 29 यात्री बसे में बैठे थे। सीटों पर बैठे यात्री बस चलने का इंतजार करने लगे। निर्धारित समय सात बजे चालक ने भी इंजन स्टार्ट कर दिया। सवारियों के अनुसार परिचालक के न आने पर कुछ देर इंतजार भी और दो बार हार्न भी दिया लेकिन परिचालक नहीं आए। सवा सात हो गया तो सवारियों ने जानकारी की तो बताया गया कि परिचालक ही नहीं है।
चालक ने जाकर स्टेशन प्रभारी को जानकारी दी। परिचालक को फोन लगाया गया तो उन्होंने उठाया ही नहीं। इस पर बस की यात्रा निरस्त कर दी गई। ऐसे में बस में बैठे पीलीभीत निवासी प्रदीप समेत तमाम सवारियों ने आपत्ति जताई। उन्हें दूसरी बस से भेजने का आश्वासन दिया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि बस शाहजहांपुर डिपो की है ऐसे में वहां के एआरएम को परिचालक के खिलाफ लिखकर दिया जाएगा। सवारियों को दूसरी बस से भेजा जाएगा।
Trending Videos
रोडवेज बस स्टेशन पर शुक्रवार को शाहजहांपुर डिपो की बस अपने गंतव्य पर शाम को सात बजे रवाना होनी थी। बस स्टेशन पर शाहजहांपुर जाने के लिए 29 यात्री बसे में बैठे थे। सीटों पर बैठे यात्री बस चलने का इंतजार करने लगे। निर्धारित समय सात बजे चालक ने भी इंजन स्टार्ट कर दिया। सवारियों के अनुसार परिचालक के न आने पर कुछ देर इंतजार भी और दो बार हार्न भी दिया लेकिन परिचालक नहीं आए। सवा सात हो गया तो सवारियों ने जानकारी की तो बताया गया कि परिचालक ही नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक ने जाकर स्टेशन प्रभारी को जानकारी दी। परिचालक को फोन लगाया गया तो उन्होंने उठाया ही नहीं। इस पर बस की यात्रा निरस्त कर दी गई। ऐसे में बस में बैठे पीलीभीत निवासी प्रदीप समेत तमाम सवारियों ने आपत्ति जताई। उन्हें दूसरी बस से भेजने का आश्वासन दिया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि बस शाहजहांपुर डिपो की है ऐसे में वहां के एआरएम को परिचालक के खिलाफ लिखकर दिया जाएगा। सवारियों को दूसरी बस से भेजा जाएगा।