{"_id":"611a99668ebc3e42d83870f7","slug":"road-accident-in-hardoi-three-died-and-eight-injured","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी में भीषण सड़क हादसा: कार और वैन की भिड़ंत, तीन की मौत, आठ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में भीषण सड़क हादसा: कार और वैन की भिड़ंत, तीन की मौत, आठ घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 16 Aug 2021 10:32 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के हरदोई जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर मझिला पुल के पास सोमवार की शाम कार व वैन की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में वैन में सवार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। माधौगंज नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई समेत आठ लोग घायल हुए हैं।
टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव टेनी निवासी शारदा (50) सोमवार को परिवार के मोहनलाल (55), प्रेमपाल (20), पवन पाल (20), बालक राम (45) निवासी गांव ग्राम टेनी व रिश्तेदार होरीलाल (50) निवासी गांव कटिया देवरिया थाना हरियावां के साथ वैन से सुरसा के गांव ढूरपुर निवासी बेटी के यहां तिजिया (सावन का उपहार) देने गए थे।
देर शाम लौटते समय हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर मझिला पुल के पास सामने से आ रही कार से वैन की भिड़ंत हो गई। हादसे में वैन चालक रॉबिन (30) समेत सभी लोग व कार पर सवार माधौगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा के भाई सुधीर मिश्रा (45), उनके साथी संजीव गुप्ता (50), मनोज शुक्ला (50) व एक अन्य निवासी कस्बा माधौगंज घायल हो गए।
विज्ञापन

Trending Videos
टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव टेनी निवासी शारदा (50) सोमवार को परिवार के मोहनलाल (55), प्रेमपाल (20), पवन पाल (20), बालक राम (45) निवासी गांव ग्राम टेनी व रिश्तेदार होरीलाल (50) निवासी गांव कटिया देवरिया थाना हरियावां के साथ वैन से सुरसा के गांव ढूरपुर निवासी बेटी के यहां तिजिया (सावन का उपहार) देने गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
देर शाम लौटते समय हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर मझिला पुल के पास सामने से आ रही कार से वैन की भिड़ंत हो गई। हादसे में वैन चालक रॉबिन (30) समेत सभी लोग व कार पर सवार माधौगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा के भाई सुधीर मिश्रा (45), उनके साथी संजीव गुप्ता (50), मनोज शुक्ला (50) व एक अन्य निवासी कस्बा माधौगंज घायल हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने वैन चालक रॉबिन निवासी गांव थमरवा, वैन सवार मोहन लाल व होरीलाल को मृत घोषित कर दिया। माधौगंज नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई सुधीर मिश्रा की हालत ज्यादा नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अस्पताल में लगी लोगों की भीड़
मझिला पुल के पास सड़क हादसे की खबर मिलते ही टेनी निवासी घायल शारदा व मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं, माधौगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा और उनके चचेरे भाई शहर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।
अस्पताल में लगी लोगों की भीड़
मझिला पुल के पास सड़क हादसे की खबर मिलते ही टेनी निवासी घायल शारदा व मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं, माधौगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा और उनके चचेरे भाई शहर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।