{"_id":"696289b98167a0e1e202de9a","slug":"the-mp-raised-the-issue-of-political-road-approval-before-the-chief-minister-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-143133-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: मुख्यमंत्री के सामने सांसद ने उठाया सियासत वाली सड़क की मंजूरी का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: मुख्यमंत्री के सामने सांसद ने उठाया सियासत वाली सड़क की मंजूरी का मामला
विज्ञापन
फोटो-14-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलते सांसद जय प्रकाश, साथ में पुत्र अनुज, प्रतिनिधि जित
विज्ञापन
हरदोई। सांसद जय प्रकाश ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने शहर में पिहानी चुंगी से लखनऊ चुंगी होते हुए नानकगंज झाला तक सड़क के चौड़ीकरण का मामला फिर से उठाया। उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की। यह वही सड़क है जिसकी मंजूरी हो जाने का श्रेय लेने को सांसद और आबकारी मंत्री के समर्थक सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए थे। सियासत वाली इस सड़क की मंजूरी का मामला फिर से उठने से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-731 की लंबाई 260 किलोमीटर है। इस मार्ग का पिहानी चुंगी से घंटाघर रोड होते हुए लखनऊ चुंगी और खेतुई तक का हिस्सा दो लेन का है। लखनऊ रोड से शहर में घुसने से पहले ही सड़क की दशा बेहद खराब है। पिहानी चुंगी से खेतुई तक के बीच की सड़क का चौड़ीकरण कराने के साथ ही इस पर डिवाइडर बनाए जाने के काम प्रस्तावित हैं।
बीती जुलाई से इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर होने को लेकर दावे होते रहे लेकिन अब तक प्रस्ताव मंजूर नहीं हुआ। सांसद जय प्रकाश शुक्रवार को अपने पुत्र अनुज प्रकाश, प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह और अमित वर्मा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। इस दौरान सांसद ने फिर से मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर किए जाने की मांग की। इसके अलावा हरदोई नगर निकाय क्षेत्र में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का काम कराए जाने की मांग भी सांसद ने मुख्यमंत्री से की है।
31 मार्च को ईएफसी से मिली थी मंजूरी
लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पिहानी चुंगी से खेतुई तक की सड़क का आगणन बन चुका है। कुल 71 करोड़, 27 लाख, सात हजार रुपये का आगणन बना है। यह आगणन 19 मार्च 2025 को शासन भेजा गया था। 31 मार्च 2025 को इसकी इवेलुएट फाइनेंस कमेटी (ईएफसी) यानी मूल्यांकन प्रभाग विभाग से मंजूरी भी दी जा चुकी है। इसके बाद से अभी तक मार्ग निर्माण के लिए न तो कोई शासनादेश जारी हुआ है और न ही बजट।
नरेश और नितिन भी प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए मिल चुके मुख्यमंत्री से
उक्त कार्य की मंजूरी के लिए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और उनके पिता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल भी मुख्यमंत्री योगी से मिल चुके हैं। नरेश अग्रवाल ने बीते दिनों हरदोई आवास पर पत्रकार वार्ता में दावा किया था कि उक्त मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव जल्द ही मंजूर हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने खुद भी मुख्यमंत्री से बात किए जाने का दावा किया था।
Trending Videos
इस दौरान उन्होंने शहर में पिहानी चुंगी से लखनऊ चुंगी होते हुए नानकगंज झाला तक सड़क के चौड़ीकरण का मामला फिर से उठाया। उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की। यह वही सड़क है जिसकी मंजूरी हो जाने का श्रेय लेने को सांसद और आबकारी मंत्री के समर्थक सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए थे। सियासत वाली इस सड़क की मंजूरी का मामला फिर से उठने से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-731 की लंबाई 260 किलोमीटर है। इस मार्ग का पिहानी चुंगी से घंटाघर रोड होते हुए लखनऊ चुंगी और खेतुई तक का हिस्सा दो लेन का है। लखनऊ रोड से शहर में घुसने से पहले ही सड़क की दशा बेहद खराब है। पिहानी चुंगी से खेतुई तक के बीच की सड़क का चौड़ीकरण कराने के साथ ही इस पर डिवाइडर बनाए जाने के काम प्रस्तावित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीती जुलाई से इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर होने को लेकर दावे होते रहे लेकिन अब तक प्रस्ताव मंजूर नहीं हुआ। सांसद जय प्रकाश शुक्रवार को अपने पुत्र अनुज प्रकाश, प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह और अमित वर्मा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। इस दौरान सांसद ने फिर से मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर किए जाने की मांग की। इसके अलावा हरदोई नगर निकाय क्षेत्र में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का काम कराए जाने की मांग भी सांसद ने मुख्यमंत्री से की है।
31 मार्च को ईएफसी से मिली थी मंजूरी
लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पिहानी चुंगी से खेतुई तक की सड़क का आगणन बन चुका है। कुल 71 करोड़, 27 लाख, सात हजार रुपये का आगणन बना है। यह आगणन 19 मार्च 2025 को शासन भेजा गया था। 31 मार्च 2025 को इसकी इवेलुएट फाइनेंस कमेटी (ईएफसी) यानी मूल्यांकन प्रभाग विभाग से मंजूरी भी दी जा चुकी है। इसके बाद से अभी तक मार्ग निर्माण के लिए न तो कोई शासनादेश जारी हुआ है और न ही बजट।
नरेश और नितिन भी प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए मिल चुके मुख्यमंत्री से
उक्त कार्य की मंजूरी के लिए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और उनके पिता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल भी मुख्यमंत्री योगी से मिल चुके हैं। नरेश अग्रवाल ने बीते दिनों हरदोई आवास पर पत्रकार वार्ता में दावा किया था कि उक्त मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव जल्द ही मंजूर हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने खुद भी मुख्यमंत्री से बात किए जाने का दावा किया था।

फोटो-14-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलते सांसद जय प्रकाश, साथ में पुत्र अनुज, प्रतिनिधि जित