सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   Tomato prices hit rock bottom due to fog, selling for up to Rs 60 per kg

Hardoi News: कोहरे की मार से टमाटर के भाव हुए लाल, 60 रुपये किलो तक बिका

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:43 PM IST
विज्ञापन
Tomato prices hit rock bottom due to fog, selling for up to Rs 60 per kg
फोटो-08- बिक्री को रखे टमाटर। संवाद - फोटो : संवाद
विज्ञापन
हरदोई। कड़ाके की सर्दी और कोहरे की वजह से टमाटर की कीमतें थोक और खुदरा बाजार में तेजी से बढ़ी हैं। बाहर की मंडियों से टमाटर न आ पाने से टमाटर के भाव 60 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। नवीन गल्ला मंडी की थोक बाजार में भी टमाटर की कमी की वजह से व्यापारियों को महंगे दामों पर उठान कराना पड़ रहा है। ऐसे में रसोई का बजट एक बार फिर से बिगड़ गया है।
Trending Videos

आमतौर पर सर्दियों में सब्जियों के दामों में गिरावट आती है लेकिन इस वर्ष टमाटर की महंगाई ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सब्जी मंडी में दो किलो टमाटर खरीदने वाले ग्राहक दाम देखकर आधा किलो लेकर ही लौट रहे हैं। बादल और कोहरे के चलते टमाटर की आवक प्रभावित हुई है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सर्दियों में टमाटर को पकने में अधिक समय लगता है। इस कारण मांग के अनुसार मंडी में आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिले में सबसे अधिक टमाटर मध्य प्रदेश के शिवपुरी से आता है। कोहरा और बादल की वजह से टमाटर पक नहीं पा रहा है और लाल नहीं हो रहा है। पहले से मौजूद टमाटर 40 से 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। नवीन गल्ला मंडी के सब्जी के थोक विक्रेता मो. खालिद का कहना है कि अब मौसम साफ होने लगा है तो आने वाले दिनों में टमाटर के दाम गिर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन





-विक्रेता मो. खालिद ने बताया कि जिले में रोज 1500 क्रेट तक बिकने का अनुमान है। एक क्रेट में करीब 30 से 40 किलो टमाटर होता है। इन दिनों हरा टमाटर आ रहा था इसलिए बिक नहीं रहा था और पुराना लाल टमाटर ही महंगे दामों पर बिक रहा है।


-सब्जी विक्रेता मो. आमिर ने बताया कि सब्जी मंडी में थोक में एक क्रेट टमाटर 1350 से 1400 रुपये में बिक रहा है। ऐसे में खुदरा बाजार में टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि अब दाम कम होने लगे हैं। जल्द ही दामों में सुधार आने की संभावना है।


सब्जियों के दाम (प्रति किलो रुपये में)
टमाटर - 40 से 60 रुपये।

प्याज - 30 से 40 रुपये।

आलू - 20 रुपये।

बंद गोभी - 30 रुपये।

फूल गोभी- 30 रुपये।

शिमला मिर्च - 50 रुपये।

गाजर - 30 रुपये।

ब्रोकली - 40 रुपये।

फ्रासबीन - 40 रुपये।
मटर - 30 रुपये।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed