{"_id":"6963da448f84bb645300e1b4","slug":"tomato-prices-hit-rock-bottom-due-to-fog-selling-for-up-to-rs-60-per-kg-hardoi-news-c-213-1-hra1004-143172-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: कोहरे की मार से टमाटर के भाव हुए लाल, 60 रुपये किलो तक बिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: कोहरे की मार से टमाटर के भाव हुए लाल, 60 रुपये किलो तक बिका
विज्ञापन
फोटो-08- बिक्री को रखे टमाटर। संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
हरदोई। कड़ाके की सर्दी और कोहरे की वजह से टमाटर की कीमतें थोक और खुदरा बाजार में तेजी से बढ़ी हैं। बाहर की मंडियों से टमाटर न आ पाने से टमाटर के भाव 60 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। नवीन गल्ला मंडी की थोक बाजार में भी टमाटर की कमी की वजह से व्यापारियों को महंगे दामों पर उठान कराना पड़ रहा है। ऐसे में रसोई का बजट एक बार फिर से बिगड़ गया है।
आमतौर पर सर्दियों में सब्जियों के दामों में गिरावट आती है लेकिन इस वर्ष टमाटर की महंगाई ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सब्जी मंडी में दो किलो टमाटर खरीदने वाले ग्राहक दाम देखकर आधा किलो लेकर ही लौट रहे हैं। बादल और कोहरे के चलते टमाटर की आवक प्रभावित हुई है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सर्दियों में टमाटर को पकने में अधिक समय लगता है। इस कारण मांग के अनुसार मंडी में आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिले में सबसे अधिक टमाटर मध्य प्रदेश के शिवपुरी से आता है। कोहरा और बादल की वजह से टमाटर पक नहीं पा रहा है और लाल नहीं हो रहा है। पहले से मौजूद टमाटर 40 से 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। नवीन गल्ला मंडी के सब्जी के थोक विक्रेता मो. खालिद का कहना है कि अब मौसम साफ होने लगा है तो आने वाले दिनों में टमाटर के दाम गिर सकते हैं।
-विक्रेता मो. खालिद ने बताया कि जिले में रोज 1500 क्रेट तक बिकने का अनुमान है। एक क्रेट में करीब 30 से 40 किलो टमाटर होता है। इन दिनों हरा टमाटर आ रहा था इसलिए बिक नहीं रहा था और पुराना लाल टमाटर ही महंगे दामों पर बिक रहा है।
-सब्जी विक्रेता मो. आमिर ने बताया कि सब्जी मंडी में थोक में एक क्रेट टमाटर 1350 से 1400 रुपये में बिक रहा है। ऐसे में खुदरा बाजार में टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि अब दाम कम होने लगे हैं। जल्द ही दामों में सुधार आने की संभावना है।
सब्जियों के दाम (प्रति किलो रुपये में)
टमाटर - 40 से 60 रुपये।
प्याज - 30 से 40 रुपये।
आलू - 20 रुपये।
बंद गोभी - 30 रुपये।
फूल गोभी- 30 रुपये।
शिमला मिर्च - 50 रुपये।
गाजर - 30 रुपये।
ब्रोकली - 40 रुपये।
फ्रासबीन - 40 रुपये।
मटर - 30 रुपये।
Trending Videos
आमतौर पर सर्दियों में सब्जियों के दामों में गिरावट आती है लेकिन इस वर्ष टमाटर की महंगाई ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सब्जी मंडी में दो किलो टमाटर खरीदने वाले ग्राहक दाम देखकर आधा किलो लेकर ही लौट रहे हैं। बादल और कोहरे के चलते टमाटर की आवक प्रभावित हुई है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सर्दियों में टमाटर को पकने में अधिक समय लगता है। इस कारण मांग के अनुसार मंडी में आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिले में सबसे अधिक टमाटर मध्य प्रदेश के शिवपुरी से आता है। कोहरा और बादल की वजह से टमाटर पक नहीं पा रहा है और लाल नहीं हो रहा है। पहले से मौजूद टमाटर 40 से 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। नवीन गल्ला मंडी के सब्जी के थोक विक्रेता मो. खालिद का कहना है कि अब मौसम साफ होने लगा है तो आने वाले दिनों में टमाटर के दाम गिर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
-विक्रेता मो. खालिद ने बताया कि जिले में रोज 1500 क्रेट तक बिकने का अनुमान है। एक क्रेट में करीब 30 से 40 किलो टमाटर होता है। इन दिनों हरा टमाटर आ रहा था इसलिए बिक नहीं रहा था और पुराना लाल टमाटर ही महंगे दामों पर बिक रहा है।
-सब्जी विक्रेता मो. आमिर ने बताया कि सब्जी मंडी में थोक में एक क्रेट टमाटर 1350 से 1400 रुपये में बिक रहा है। ऐसे में खुदरा बाजार में टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि अब दाम कम होने लगे हैं। जल्द ही दामों में सुधार आने की संभावना है।
सब्जियों के दाम (प्रति किलो रुपये में)
टमाटर - 40 से 60 रुपये।
प्याज - 30 से 40 रुपये।
आलू - 20 रुपये।
बंद गोभी - 30 रुपये।
फूल गोभी- 30 रुपये।
शिमला मिर्च - 50 रुपये।
गाजर - 30 रुपये।
ब्रोकली - 40 रुपये।
फ्रासबीन - 40 रुपये।
मटर - 30 रुपये।