{"_id":"6965410e416e455825047747","slug":"wife-shot-dead-in-broad-daylight-in-police-station-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-143234-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: दिनदहाड़े थाने में गोली मारकर की पत्नी की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: दिनदहाड़े थाने में गोली मारकर की पत्नी की हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-10- पाली थाने में घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी अशोक कुमार मीणा। स्रोत: पुलिस विभाग
फोटो-23-हत्यारोपी अनूप। संवाद
- सात जनवरी को प्रेमी के साथ चली गई थी पत्नी, पाली थाने का मामला
- रविवार को ही पुलिस खोजकर लाई थी थाने, दरोगा व महिला सिपाही निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। पाली थाना परिसर में सोमवार सुबह लगभग पौने 11 बजे पति ने पत्नी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। दिन दहाड़े थाना परिसर के अंदर हुई घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पति को तमंचा समेत मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने विवेचक और एक महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है।
विवाहिता सात जनवरी को अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इससे पति नाराज था। पुलिस रविवार को ही उसे तलाश कर थाने लाई थी। सोमवार को उसका मेडिकल और बयान होने थे।
पाली थाना क्षेत्र के रमापुर टिकुरा निवासी अनूप मजदूरी करता है। सात जनवरी को उसने पाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया था कि शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के बख्तावरगंज निवासी सुरजीत उसकी पत्नी सोनी (34) को बहलाकर साथ ले गया है। सोनी अपने साथ सोने का हार, चेन, दो जोड़ी कुंडल, कान के झाले, दो अंगूठी, मांगबेंदा, बेहसर, पतली पायल, कमर बिछुआ और 35 हजार रुपये भी ले गई थी।
मामले की विवेचना थाने में तैनात उपनिरीक्षक विक्रांत को सौंपी गई थी। पुलिस का दावा है कि रविवार को पुलिस ने सोनी को खोज लिया था। उसे थाने लाया गया था। सोनी के मिल जाने की जानकारी होने पर अनूप रविवार रात और फिर सोमवार सुबह उससे मिलने गया था।
सोमवार सुबह सोनी थाने में ही मेस के पास धूप में खड़ी थी। इसी दौरान अनूप ने तमंचे से उसकी पीठ में गोली मार दी। आनन-फानन पुलिस ने सोनी को मेडिकल कॉलेज हरदोई भेजा। यहां सोनी को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा पाली थाने पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया और थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार से जानकारी की। एसपी ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर विवेचक विक्रांत (उपनिरीक्षक) और महिला सिपाही संजना को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को सौंपी गई है। आरोपी के खिलाफ थाने में तैनात उपनिरीक्षक मानसिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Trending Videos
फोटो-23-हत्यारोपी अनूप। संवाद
- सात जनवरी को प्रेमी के साथ चली गई थी पत्नी, पाली थाने का मामला
- रविवार को ही पुलिस खोजकर लाई थी थाने, दरोगा व महिला सिपाही निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। पाली थाना परिसर में सोमवार सुबह लगभग पौने 11 बजे पति ने पत्नी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। दिन दहाड़े थाना परिसर के अंदर हुई घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पति को तमंचा समेत मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने विवेचक और एक महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है।
विवाहिता सात जनवरी को अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इससे पति नाराज था। पुलिस रविवार को ही उसे तलाश कर थाने लाई थी। सोमवार को उसका मेडिकल और बयान होने थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाली थाना क्षेत्र के रमापुर टिकुरा निवासी अनूप मजदूरी करता है। सात जनवरी को उसने पाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया था कि शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के बख्तावरगंज निवासी सुरजीत उसकी पत्नी सोनी (34) को बहलाकर साथ ले गया है। सोनी अपने साथ सोने का हार, चेन, दो जोड़ी कुंडल, कान के झाले, दो अंगूठी, मांगबेंदा, बेहसर, पतली पायल, कमर बिछुआ और 35 हजार रुपये भी ले गई थी।
मामले की विवेचना थाने में तैनात उपनिरीक्षक विक्रांत को सौंपी गई थी। पुलिस का दावा है कि रविवार को पुलिस ने सोनी को खोज लिया था। उसे थाने लाया गया था। सोनी के मिल जाने की जानकारी होने पर अनूप रविवार रात और फिर सोमवार सुबह उससे मिलने गया था।
सोमवार सुबह सोनी थाने में ही मेस के पास धूप में खड़ी थी। इसी दौरान अनूप ने तमंचे से उसकी पीठ में गोली मार दी। आनन-फानन पुलिस ने सोनी को मेडिकल कॉलेज हरदोई भेजा। यहां सोनी को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा पाली थाने पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया और थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार से जानकारी की। एसपी ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर विवेचक विक्रांत (उपनिरीक्षक) और महिला सिपाही संजना को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को सौंपी गई है। आरोपी के खिलाफ थाने में तैनात उपनिरीक्षक मानसिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।