{"_id":"696540a6b7c91fa64c07c4f4","slug":"woman-beaten-and-thrown-out-unborn-child-dies-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-143246-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: महिला को पीटकर निकाला, गर्भस्थ शिशु की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: महिला को पीटकर निकाला, गर्भस्थ शिशु की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
- पति समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहाबाद। ससुरालीजनों ने गर्भवती महिला को पीटकर घर से निकाल दिया, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में विवाहिता की शिकायत पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मझिला थाना क्षेत्र के टुमुर्की निवासी मुनीम अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी बेहटी नियाजमी का निकाह शाहाबाद नगर के मोहल्ला महमंद निवासी नदीम अंसारी से हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुरालीजन पांच लाख रुपये, सोने की चेन और बाइक की मांग कर रहे थे। मायके वालों द्वारा आर्थिक तंगी का हवाला देकर मांग पूरी करने से इनकार करने पर नियाजमी को प्रताड़ित किया जाने लगा।
नौ जून को गर्भावस्था के कारण दर्द होने पर नियाजमी ने पति से दवा लाने को कहा, जिस पर उसे बहानेबाज बताकर पिटाई कर घर से निकाल दिया गया। थाने में शिकायत के बाद 29 जून को उसे वापस ले जाया गया, लेकिन 22 अक्तूबर को उसे फिर ससुराल से निकाल दिया गया।
बीस दिसंबर को हालत बिगड़ने पर भाई शानू ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पता चला कि गर्भ में बच्चे की मौत हो चुकी है। विवाहिता की शिकायत पर पति नदीम अंसारी, ससुर गुड्डू अंसारी, सास सन्नो, देवर फैज और अजीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहाबाद। ससुरालीजनों ने गर्भवती महिला को पीटकर घर से निकाल दिया, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में विवाहिता की शिकायत पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मझिला थाना क्षेत्र के टुमुर्की निवासी मुनीम अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी बेहटी नियाजमी का निकाह शाहाबाद नगर के मोहल्ला महमंद निवासी नदीम अंसारी से हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुरालीजन पांच लाख रुपये, सोने की चेन और बाइक की मांग कर रहे थे। मायके वालों द्वारा आर्थिक तंगी का हवाला देकर मांग पूरी करने से इनकार करने पर नियाजमी को प्रताड़ित किया जाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौ जून को गर्भावस्था के कारण दर्द होने पर नियाजमी ने पति से दवा लाने को कहा, जिस पर उसे बहानेबाज बताकर पिटाई कर घर से निकाल दिया गया। थाने में शिकायत के बाद 29 जून को उसे वापस ले जाया गया, लेकिन 22 अक्तूबर को उसे फिर ससुराल से निकाल दिया गया।
बीस दिसंबर को हालत बिगड़ने पर भाई शानू ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पता चला कि गर्भ में बच्चे की मौत हो चुकी है। विवाहिता की शिकायत पर पति नदीम अंसारी, ससुर गुड्डू अंसारी, सास सन्नो, देवर फैज और अजीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।