{"_id":"63c4202c75a3f5787805e539","slug":"a-doctor-and-a-pharmacist-formelity-at-the-cm-arogya-mela-2023-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुख्यमंत्री आरोग्य मेला: एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने की खानापूर्ति, ऐसे हुई मेला की शुरूआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला: एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने की खानापूर्ति, ऐसे हुई मेला की शुरूआत
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 15 Jan 2023 09:18 PM IST
सार
सादाबाद के कुरसंडा स्थित सीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य मेले में केवल एक चिकित्सक और फार्मेसिस्ट ने ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी।
विज्ञापन
सीएम आरोग्य मेले की शुरूआत में खाली पड़ी सीएचसी कुरसंडा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की शुरुआत की गई थी। लेकिन अब इसके नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। रविवार को सादाबाद के कुरसंडा सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट ने औपचारिकता पूरी कर दी।
Trending Videos
देहात में स्थित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाएं इतनी बेहतर नहीं है, जितने दावे स्वास्थ्य विभाग करता है। कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को कागजों में ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किए गए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले भी महज औपचारिकता साबित हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरसंडा स्थित सीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें आसपास गांव के लोग तो पहुंचे लेकिन उन्हें उपचार देने के लिए वहां महज एक चिकित्सक थे। स्वास्थ्य मेले में केवल एक चिकित्सक और फार्मेसिस्ट ने ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी। मरीजों से लक्षण जानने के बाद उन्हें दवाओं का वितरण किया गया। किसी रोग से संबंधित कोई भी विशेषज्ञ मौजूद नहीं था और ना ही किसी मरीज को किसी प्रकार की जांच की सलाह दी गई। स्वास्थ्य मेले में 32 लोगों को उपचार दिया गया।
हाथ-पैर में दर्द की दवा लेने आई थी। डॉक्टर ने एक सीरप और कुछ दवाएं दी हैं। आश्वासन दिया है कि ठीक हो जाओगी। किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई। बिना जांच के ही दवा दी गई है। -कुंती देवी
सीएचसी पर दो ही कर्मचारी रहते हैं। लोगों को बिना जांच के दवाई दी जाती हैं। सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। फार्मासिस्ट ही पूरे अस्पताल को चला रहा है। इसकी शिकायत डीएम से की गई थी। - बनी सिंह पहलवान
सीएचसी पर लगने वाला स्वास्थ्य मेला केवल औपचारिकता है। इससे लोगों को कोई विशेष लाभ नहीं होता है। इस तरह की दवा तो आम दिनों में भी इस अस्पताल से उपलब्ध हो जाती हैं। कोई जांच नहीं होती। - दानवीर
सीएचसी कुरसंडा पर आरोग्य मेले का आयोजन हुआ था। वहां एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट की तैनाती है। यदि डॉक्टरों की किसी दिन ट्रेनिंग लग जाती है तो फार्मेसिस्ट पर ही अस्पताल की जिम्मेदारी रहती है। मरीजों को लक्षण के अनुसार दवाएं दी जाती हैं। टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि लैब टेक्नीशियन छुट्टी पर है। - प्रकाश चंद्र, एमओआईसी
