{"_id":"697b5588a9a51910300e291b","slug":"attack-on-mining-inspector-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: खनन निरीक्षक पर हमला, खेतों में दौड़कर बचाई जान, कार के शीशे तोड़े, चालक को पीटा, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: खनन निरीक्षक पर हमला, खेतों में दौड़कर बचाई जान, कार के शीशे तोड़े, चालक को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार
खनन निरीक्षक के अनुसार हमलावरों के हाथ में घातक हथियार भी थे। चालक को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा गया। जान बचाने के लिए वह खेतों की ओर दौड़े, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर उन पर भी हमला किया, जिससे उनके पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आईं।
चंदपा कोतवाली
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
अवैध खनन की सूचना पर 28 जनवरी देर रात चंदपा थाना क्षेत्र के गांव दरकई पहुंचे खनन निरीक्षक पर माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडे, ईंट और हथियारों से लैस सात-आठ हमलावरों ने कार रोक कर शीशे तोड़ दिए। चालक को बुरी तरह से पीटा। खनन निरीक्षक को दौड़ा लिया। इस हमले में उनके पैर में चोट लग गई। अंधेरे में खेतों में छिपकर उन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर मौके से भाग गए। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Trending Videos
खनन निरीक्षक दिनेश मोदी के अनुसार उन्हें दरकई के सिवान क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी। बुधवार रात लगभग 11 बजे वे सरकारी कार लेकर चालक मुकेश यादव के साथ सिवान की ओर चल दिए। खनन स्थल पर पहुंचने से पहले ही सात-आठ हमलावरों ने उनकी कार को रास्ते में रोक लिया। कार के रुकते ही ईंट व डंडों से हमला बोल दिया। इससे कार के शीशे टूट गए। चालक मुकेश यादव को नीचे खींच लिया। खनन निरीक्षक के अनुसार हमलावरों के हाथ में घातक हथियार भी थे। चालक को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच जान बचाने के लिए वह खेतों की ओर दौड़े, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर उन पर भी हमला किया, जिससे उनके पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आईं। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। अंधेरे के बीच किसी तरह से वे खेतों की तरफ भागे और झाड़ियों में छिप गए। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर चंदपा पुलिस व पीआरवी पहुंच गई। पुलिस को आता देख हमलावर मौके से भाग गए। पुलिस की लाइट देखकर खनन निरीक्षक बाहर आए और आपबीती बताई। उन्होंने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ चंदपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
खनन निरीक्षक पर हमले की जानकारी मिली है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। -अमित पाठक, सीओ सादाबाद।
