{"_id":"5b2a97384f1c1bca228b69b8","slug":"police-recruitment-examination-sog-confesses-five-solvers-of-bihar","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस भर्ती परीक्षा: एसओजी ने दबोचे बिहार के पांच सॉल्वर ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
पुलिस भर्ती परीक्षा: एसओजी ने दबोचे बिहार के पांच सॉल्वर
क्राइम डेस्क, अमर उजाला , हाथरस।
Updated Wed, 20 Jun 2018 11:57 PM IST
विज्ञापन
पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वरों को साथ लेकर खुलासा करते एसपी।
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
18 जून को पुलिस भर्ती परीक्षा में आरपीएम पब्लिक स्कूल से पकड़े गए बिहार के नवादा जिले के सॉल्वर वासुदेव उर्फ पुरुषोत्तम से पूछताछ के बाद पुलिस और एसओजी ने बिहार के पांच और सॉल्वरों को दबोच लिया है।
ये सॉल्वर आगरा, मथुरा, अलीगढ़ जिलों में परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी बिहार लौटने की तैयारी में थे। पांचों को सादाबाद (हाथरस) के दो लोगों ने परीक्षा देने के लिए बुलाया था। दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से नौ आधार कार्ड, आठ पैन कार्ड, चार वोटर कार्ड, पांच ड्राइविंग लाइसेंस, एक आरसी, एक मेट्रो ट्रेन कार्ड, 10 एटीएम, छह मोबाइल फोन और एक नोटबुक भी बरामद की है।इस नोटबुक में पुलिस को उन अभ्यर्थियों के नाम, पते और टेलीफोन नंबर मिले हैं, जिनकी जगह पर आरोपी परीक्षा देने आए थे।
एसपी घुले सुशील ने बताया कि परीक्षा के बाद पांचों सॉल्वर बिहार लौटने की तैयारी में थे। आरोपियों की ट्रेन बुधवार की थी। वासुदेव उर्फ पुरुषोत्तम से पूछताछ में मिली जानकारी पर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने सर्विंलांस की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें बुधवार सुबह एमजी पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैदान से दबोच लिया। एसपी ने बताया कि सभी आरोपी खुद भी नौकरी हासिल करने के लिए परीक्षाओं में बैठते रहते हैं। साथ ही बतौर सॉल्वर भी दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले गिरोह के लिए काम करते हैं। परीक्षा देने के लिए इन्हें 20 हजार रुपये मिलते हैं। परीक्षा में अभ्यर्थी के पास होने पर 80 हजार रुपये और दिए जाते हैं।
सादाबाद, आगरा के तीन आरोपी फरार
एसपी ने बताया कि पकड़ा गया उदय कुमार गैंग का लीडर है। सॉल्वरों को परीक्षा देने के लिए सादाबाद के संजय पुत्र रमेश चंद्र निवासी नौपुरा और राजकुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी बरामई ने बुलाया था। इनके साथ आगरा का शाहगंज निवासी सतेंद्र पुत्र खरगसिंह भी था। जिसकी जगह पर वासुदेव उर्फ पुरुषोत्तम ने परीक्षा दी थी। तीनों आरोपी पुलिस के पहुंचने पर पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान से फरार हो गए। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये आरोपी आए पकड़ में
उदय कुमार पुत्र रमेश शर्मा निवासी चौपाल खुर्द, थाना नानपुर, सीतामणि, बिहार।
दिलीप कुमार पुत्र प्रह्लाद दास निवासी नवदपुर थाना गायघाट, मुजफ्फरपुर, बिहार।
प्रवीन कुमार पुत्र लक्ष्मणदास निवासी नवदपुर, थाना गायघाट, मुजफ्फरपुर, बिहार।
प्रेमप्रकाश पुत्र गरीबनाथ सहाय निवासी हाजीपुर, थाना हाजीपुर, जिला बैशाली, बिहार।
अजय पुत्र बालगोविंद पासवान निवासी नगमा थाना घोसी जिला जहानाबाद, बिहार।
Trending Videos
ये सॉल्वर आगरा, मथुरा, अलीगढ़ जिलों में परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी बिहार लौटने की तैयारी में थे। पांचों को सादाबाद (हाथरस) के दो लोगों ने परीक्षा देने के लिए बुलाया था। दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से नौ आधार कार्ड, आठ पैन कार्ड, चार वोटर कार्ड, पांच ड्राइविंग लाइसेंस, एक आरसी, एक मेट्रो ट्रेन कार्ड, 10 एटीएम, छह मोबाइल फोन और एक नोटबुक भी बरामद की है।इस नोटबुक में पुलिस को उन अभ्यर्थियों के नाम, पते और टेलीफोन नंबर मिले हैं, जिनकी जगह पर आरोपी परीक्षा देने आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी घुले सुशील ने बताया कि परीक्षा के बाद पांचों सॉल्वर बिहार लौटने की तैयारी में थे। आरोपियों की ट्रेन बुधवार की थी। वासुदेव उर्फ पुरुषोत्तम से पूछताछ में मिली जानकारी पर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने सर्विंलांस की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें बुधवार सुबह एमजी पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैदान से दबोच लिया। एसपी ने बताया कि सभी आरोपी खुद भी नौकरी हासिल करने के लिए परीक्षाओं में बैठते रहते हैं। साथ ही बतौर सॉल्वर भी दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले गिरोह के लिए काम करते हैं। परीक्षा देने के लिए इन्हें 20 हजार रुपये मिलते हैं। परीक्षा में अभ्यर्थी के पास होने पर 80 हजार रुपये और दिए जाते हैं।
सादाबाद, आगरा के तीन आरोपी फरार
एसपी ने बताया कि पकड़ा गया उदय कुमार गैंग का लीडर है। सॉल्वरों को परीक्षा देने के लिए सादाबाद के संजय पुत्र रमेश चंद्र निवासी नौपुरा और राजकुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी बरामई ने बुलाया था। इनके साथ आगरा का शाहगंज निवासी सतेंद्र पुत्र खरगसिंह भी था। जिसकी जगह पर वासुदेव उर्फ पुरुषोत्तम ने परीक्षा दी थी। तीनों आरोपी पुलिस के पहुंचने पर पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान से फरार हो गए। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये आरोपी आए पकड़ में
उदय कुमार पुत्र रमेश शर्मा निवासी चौपाल खुर्द, थाना नानपुर, सीतामणि, बिहार।
दिलीप कुमार पुत्र प्रह्लाद दास निवासी नवदपुर थाना गायघाट, मुजफ्फरपुर, बिहार।
प्रवीन कुमार पुत्र लक्ष्मणदास निवासी नवदपुर, थाना गायघाट, मुजफ्फरपुर, बिहार।
प्रेमप्रकाश पुत्र गरीबनाथ सहाय निवासी हाजीपुर, थाना हाजीपुर, जिला बैशाली, बिहार।
अजय पुत्र बालगोविंद पासवान निवासी नगमा थाना घोसी जिला जहानाबाद, बिहार।