{"_id":"694469733573d7b8850f9a85","slug":"deficiencies-were-found-at-the-hospital-a-team-will-conduct-an-investigation-hathras-news-c-56-1-hts1004-141932-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: अस्पताल में मिलीं खामियां, टीम करेगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: अस्पताल में मिलीं खामियां, टीम करेगी जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक जांच में मिलीं खामियों के आधार पर रुहेरी स्थित अस्पताल की विस्तृत जांच कराई जाएगी। इस संबंध में डीएम ने एडीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय गठित कर दी है।
रुहेरी स्थित कृष्ण अस्पताल में अनियमितताओं की शिकायत की गई थी। आरोप था कि बिना किसी सक्षम व विशेषज्ञ चिकित्सक के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। ऑपरेशन भी हो रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने प्रारंभिक जांच कराई थी। 23 नवंबर को टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया था। इसमें टीम ने पाया कि 10 बेड की अनुमति के बावजूद 14 बेड का अस्पताल संचालित किया जा रहा है।
इसके साथ ही 23 नवंबर को महिला का गर्भाशय का ऑपरेशन किया गया था, जबकि वहां कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं था। दूसरे दिन ऑपरेशन वाले मरीज की देखभाल के लिए भी चिकित्सक होना चाहिए, लेकिन निरीक्षण में वह भी उपस्थित नहीं था। रजिस्टर में भी कमियां पाई गईं थीं। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को गंभीर मानते हुए डीएम ने एडीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित की है, जिसमें एसीएमओ सचिव, एएसपी व डीआई को सदस्य बनाया है।
अस्पताल में मिलीं खामियों को देखते हुए जांच कमेटी गठित की है। कमेटी की विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अतुल वत्स, डीएम
Trending Videos
रुहेरी स्थित कृष्ण अस्पताल में अनियमितताओं की शिकायत की गई थी। आरोप था कि बिना किसी सक्षम व विशेषज्ञ चिकित्सक के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। ऑपरेशन भी हो रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने प्रारंभिक जांच कराई थी। 23 नवंबर को टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया था। इसमें टीम ने पाया कि 10 बेड की अनुमति के बावजूद 14 बेड का अस्पताल संचालित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही 23 नवंबर को महिला का गर्भाशय का ऑपरेशन किया गया था, जबकि वहां कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं था। दूसरे दिन ऑपरेशन वाले मरीज की देखभाल के लिए भी चिकित्सक होना चाहिए, लेकिन निरीक्षण में वह भी उपस्थित नहीं था। रजिस्टर में भी कमियां पाई गईं थीं। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को गंभीर मानते हुए डीएम ने एडीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित की है, जिसमें एसीएमओ सचिव, एएसपी व डीआई को सदस्य बनाया है।
अस्पताल में मिलीं खामियों को देखते हुए जांच कमेटी गठित की है। कमेटी की विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अतुल वत्स, डीएम
