{"_id":"6944e12aee2d638e850b78e3","slug":"shimla-like-cold-in-hathras-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras Weather: छाया रहा कोहरा, शिमला जैसी ठंडी रही हाथरस में रात, चार दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Weather: छाया रहा कोहरा, शिमला जैसी ठंडी रही हाथरस में रात, चार दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:53 AM IST
सार
मौसम विभाग ने सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने, ठंड बढऩे और तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है। वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी से चलने, अनावश्यक यात्रा से बचने और गति सीमित रखने की सलाह दी है।
विज्ञापन
आगरा रोड पर छाया घना कोहरा, स्कूल जाते बच्चे
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दो दिनों के बाद एक बार फिर हाथरस जनपद में घना कोहरा छा गया। 17 दिसंबर देर रात से शुरू हुआ कोहरा 18 दिसंबर को दिनभर छाया रहा। रात हाथरस में शिमला जैसी ठंडी रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शिमला में न्यूनतम पारा 9.8 और हाथरस में 9 डिग्री सेल्सियस रहा है।
Trending Videos
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना जताई है। दृश्यता बेहद कम रहने की वजह से सड़कों और हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। हालात ऐसे रहे कि दोपहर के समय भी वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई स्थानों पर वाहन चालकों ने सुरक्षा की दृष्टि से साइड में वाहन खड़े कर दिए। रोडवेज बसों और निजी वाहनों के संचालन पर भी असर देखने को मिला। मौसम में आई गिरावट के कारण ठंड और गलन में इजाफा हुआ है। इसका सीधा असर स्कूली बच्चों पर भी देखने को मिला। बच्चे स्वेटर, जैकेट, टोपी और मफलर पहनकर स्कूल जाते नजर आए। सुबह के समय छोटे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से परेशानी हुई। कई जगहों पर लोग आग जलाकर हाथ तापते दिखाई दिए।
आपदा प्रबंधन के समन्वयक लेखराज ने बताया कि मौसम विभाग ने सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने, ठंड बढऩे और तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है। विभाग ने वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी से चलने, अनावश्यक यात्रा से बचने और गति सीमित रखने की सलाह दी है।
बच्चों व बजुर्गों को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह
जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी ठंड और कोहरे के मौसम में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। गर्म कपड़े पहनने, गर्म तरल पदार्थ लेने और सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
