{"_id":"681ca9099ed5da70ac063d86","slug":"disabled-farmer-goes-on-hunger-strike-in-protest-against-chakbandi-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: चकबंदी के विरोध में किसानों का क्रमिक अनशन जारी, भूख हड़ताल पर बैठा दिव्यांग किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: चकबंदी के विरोध में किसानों का क्रमिक अनशन जारी, भूख हड़ताल पर बैठा दिव्यांग किसान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 06:22 PM IST
विज्ञापन
सार
दिव्यांग किसान योगेंद्र सिंह ने बताया कि वह छोटे किसान हैं। उनके पास केवल चार बीघा जमीन है। अगर सरकार चकबंदी में हुई कटौती के नाम पर उसमें से भी उनकी जमीन कम कर देगी तो फिर वह कैसे गुजारा करेंगे।

दिव्यांग किसान योगेंद्र सिंह ने शुरू की भूख हड़ताल
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
हाथरस में हसायन के गांव महासिंहपुर में चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में किसानों का क्रमिक अनशन 8 मई को चौथे दिन भी जारी रहा। तीन दिन बाद भी प्रशासन के किसी भी प्रतिनिधि के न आने से नाराज दिव्यांग किसान योगेंद्र सिंह ने चौथे दिन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
योगेंद्र सिंह का कहना है कि वह छोटे किसान हैं। उनके पास केवल चार बीघा जमीन है। अगर सरकार चकबंदी में हुई कटौती के नाम पर उसमें से भी उनकी जमीन कम कर देगी तो फिर वह कैसे गुजारा करेंगे। जो लोग सक्षम हैं, वह रुपये देकर अपना सब काम सही करा लेंगे मगर उनके जैसे गरीब किसान क्या करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब तक पुख्ता निर्णय नहीं, तब तक चलेगा अनशन
8 मई की दोपहर को हसायन के कोतवाली निरीक्षक अवधेश कुमार अनशन पर बैठे किसानों के पास पहुंचे और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की, लेकिन किसानों ने साफ कह दिया कि जब तक पुख्ता निर्णय नहीं होगा, तब तक वह अनशन खत्म नहीं करेंगे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर रेशमपाल सिंह, विष्णु कुमार, वीरेंद्र सिंह, चौकीदार सिंह, हरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद्र कुमार, सत्यवीर सिंह, बलवीर सिंह, राजवीर सिंह आदि मौजूद थे।