{"_id":"694468e935c93741b10a6151","slug":"farmers-created-a-ruckus-at-the-procurement-center-and-the-police-arrived-hathras-news-c-56-1-sali1016-141941-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: क्रय केंद्र पर किसानों ने किया हंगामा, पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: क्रय केंद्र पर किसानों ने किया हंगामा, पहुंची पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन
मंडी समिति स्थित बाजरा क्रय केंद्र पर हंगामे के दौरान लगी भीड़। संवाद
- फोटो : Samvad
विज्ञापन
मंडी समिति में सरकारी क्रय केंद्र पर बाजरा की तौल के लिए वर्तमान में किसानों की कतार लगी है। इसे लेकर किसानों ने बृहस्पतिवार की शाम को हंगामा किया। किसानों का आरोप था कि कई दिनों से वे ट्रैक्टर लेकर खड़े हैं, लेकिन उनकी उपज की तौल नहीं की जा रही।
इंतजार में उन्हें क्रय केंद्र पर ही रात गुजारनी पड़ रही है। भीषण सर्दी के बीच खुले में रात बिताना बेहद कष्टदायी साबित हो रहा है। किसानों ने उनकी उपज की जल्द से जल्द तौल कराने की मांग की। इधर, हंगामे की सूचना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
खाद्य विपणन अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि मंडी बाजरा अधिक मात्रा में आ रहा है। किसान तौल के लिए जल्दबाजी कर रहे हैं, इसलिए यह स्थिति बन रही है।
Trending Videos
इंतजार में उन्हें क्रय केंद्र पर ही रात गुजारनी पड़ रही है। भीषण सर्दी के बीच खुले में रात बिताना बेहद कष्टदायी साबित हो रहा है। किसानों ने उनकी उपज की जल्द से जल्द तौल कराने की मांग की। इधर, हंगामे की सूचना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाद्य विपणन अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि मंडी बाजरा अधिक मात्रा में आ रहा है। किसान तौल के लिए जल्दबाजी कर रहे हैं, इसलिए यह स्थिति बन रही है।
