{"_id":"687bd77295cad0b45f00078f","slug":"hearing-on-hathras-satsang-incident-will-be-held-on-july-30-2025-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाथरस सत्संग हादसा: हादसे में 30 जुलाई को होगी सुनवाई, भगदड़ मचने से हुई थी 121 लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाथरस सत्संग हादसा: हादसे में 30 जुलाई को होगी सुनवाई, भगदड़ मचने से हुई थी 121 लोगों की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 19 Jul 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
सार
सिकंदराराऊ के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित सत्संग के बाद भगदड़ मच गई थी। हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 250 लोग घायल हुए थे।

हाथरस में सत्संग के दौरान दर्दनाक हादसा
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक महेंद्र श्रीवास्तव के न्यायालय में 19 जुलाई को सत्संग हादसे के मामले में आरोपों पर बहस नहीं हो पाई। अब इस मामले में 30 जुलाई को सुनवाई होगी।

Trending Videos
उल्लेखनीय है कि सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि के पिछले वर्ष 2 जुलाई को सिकंदराराऊ के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित सत्संग के बाद भगदड़ मच गई थी। हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 250 लोग घायल हुए थे। न्यायालय में पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों के विरुद्ध 3200 पेज का आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में पुलिस ने 676 गवाह बनाए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू देवी, मंजू यादव, राम लड़ेते, उपेंद्र सिंह, संजू कुमार, रामप्रकाश शाक्य, दुर्वेश कुमार और दलवीर सिंह को आरोप पत्र में आरोपी बनाया है। इस मामले में सभी आरोपियों की जमानत हो चुकी है। मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक महेंद्र श्रीवास्तव के न्यायालय में हो रही है।