{"_id":"60e9e6c48ebc3ecccd68864c","slug":"more-than-400-cars-were-bought-in-the-district-from-april-to-july-hathras-news-ali267781091","type":"story","status":"publish","title_hn":"अप्रैल से जुलाई तक जिले में खरीदी गईं 400 से अधिक कारें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अप्रैल से जुलाई तक जिले में खरीदी गईं 400 से अधिक कारें
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कार अब लोगों की प्राथमिकता में शामिल हो गई है। दूसरी लहर भले ही कम हुई हो मगर जिले के लोगों का रुझान कार के प्रति बढ़ा है। इस साल कोरोना काल में लोगों ने अप्रैल से जुलाई तक 400 से अधिक कारें खरीदीं। इसके अलावा शादी विवाह और खेती के लिए ट्रैक्टर व दोपहिया वाहनों की भी खूब खरीदारी हुई है।
उल्लेखनीय है कि दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के बाद लोगों ने बचाव के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह निजी कार को महत्व दिया। संक्रमण की पाबंदियों के बावजूद ऑटोमोबाइल बाजार में खरीदारी का ग्राफ बढ़ गया।
परिवार की सुरक्षा को अधिकांश ने खरीदीं कारें
कोरोना संक्रमण में लोगों का भले ही आवागमन बंद रहा, लेकिन जरूरी कामकाज से निकलने के लिए लोगों ने परिवार की सुरक्षा का ज्यादा ख्याल रखा, इसलिए जिले में सबसे ज्यादा कारें खरीदी गईं। संभागीय परिवहन विभाग के अनुसार हाथरस में 404 लोगों ने कार, 307 लोगों ने दो बाइक खरीदी। इसके अलावा इस बार आलू का सीजन अच्छा रहा तो किसानों ने दो सौ 43 ट्रैक्टर भी खरीदे हैं। कुल मिलाकर अप्रैल से जुलाई के बीच जिले की सड़कों पर वाहनों का बोझ और बढ़ गया।
विज्ञापन

Trending Videos
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कार अब लोगों की प्राथमिकता में शामिल हो गई है। दूसरी लहर भले ही कम हुई हो मगर जिले के लोगों का रुझान कार के प्रति बढ़ा है। इस साल कोरोना काल में लोगों ने अप्रैल से जुलाई तक 400 से अधिक कारें खरीदीं। इसके अलावा शादी विवाह और खेती के लिए ट्रैक्टर व दोपहिया वाहनों की भी खूब खरीदारी हुई है।
उल्लेखनीय है कि दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के बाद लोगों ने बचाव के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह निजी कार को महत्व दिया। संक्रमण की पाबंदियों के बावजूद ऑटोमोबाइल बाजार में खरीदारी का ग्राफ बढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार की सुरक्षा को अधिकांश ने खरीदीं कारें
कोरोना संक्रमण में लोगों का भले ही आवागमन बंद रहा, लेकिन जरूरी कामकाज से निकलने के लिए लोगों ने परिवार की सुरक्षा का ज्यादा ख्याल रखा, इसलिए जिले में सबसे ज्यादा कारें खरीदी गईं। संभागीय परिवहन विभाग के अनुसार हाथरस में 404 लोगों ने कार, 307 लोगों ने दो बाइक खरीदी। इसके अलावा इस बार आलू का सीजन अच्छा रहा तो किसानों ने दो सौ 43 ट्रैक्टर भी खरीदे हैं। कुल मिलाकर अप्रैल से जुलाई के बीच जिले की सड़कों पर वाहनों का बोझ और बढ़ गया।