{"_id":"695ec8b42c476f71c5091e8c","slug":"people-protested-against-the-team-that-arrived-to-install-smart-meters-and-created-a-ruckus-hathras-news-c-56-1-hts1003-142887-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम का विरोध, लाेगों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम का विरोध, लाेगों ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 08 Jan 2026 02:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के ढकपुरा रोड स्थित मुरलीधर कॉलोनी में बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब विद्युत निगम की टीम यहां पुराने की जगह स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने पहुंची। स्थानीय लोगों ने यह कहते हुए स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया कि कॉलोनी में जब लंबे समय से पर्याप्त खंभे और लाइनें ही नहीं हैं तो स्मार्ट मीटर लगाने का क्या फायदा।
इन लोगों का कहना था कि कई बार विभागीय अधिकारियों से खंभे लगाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। इसी बात पर स्थानीय लोगों ने मिलकर टीम का विरोध शुरू कर दिया।
मीटर बदले जाने की प्रक्रिया के दौरान आपूर्ति बंद किए जाने से लोगों की नाराजगी और बढ़ गई। गुस्साए लोगों ने ढकपुरा रोड पर जाम लगाने की कोशिश की, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित होने लगा।
पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन पहले बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त की जाएं।
अधिशासी अभियंता शहर संदीप कुमार का कहना है कि उन्हें उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम को मीटर बदलने भेजा गया था। फिलहाल पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया है। हमने स्थानीय लोगों को खंभे लगवाए जाने के लिए एस्टीमेट दिया था, लेकिन अभी तक धनराशि जमा न कराए जाने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा।
Trending Videos
इन लोगों का कहना था कि कई बार विभागीय अधिकारियों से खंभे लगाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। इसी बात पर स्थानीय लोगों ने मिलकर टीम का विरोध शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीटर बदले जाने की प्रक्रिया के दौरान आपूर्ति बंद किए जाने से लोगों की नाराजगी और बढ़ गई। गुस्साए लोगों ने ढकपुरा रोड पर जाम लगाने की कोशिश की, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित होने लगा।
पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन पहले बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त की जाएं।
अधिशासी अभियंता शहर संदीप कुमार का कहना है कि उन्हें उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम को मीटर बदलने भेजा गया था। फिलहाल पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया है। हमने स्थानीय लोगों को खंभे लगवाए जाने के लिए एस्टीमेट दिया था, लेकिन अभी तक धनराशि जमा न कराए जाने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा।