{"_id":"64259e3e2d3868372e09bfd9","slug":"ride-of-ram-ji-with-mustache-came-out-on-the-143rd-day-devotees-kept-staring-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: जब निकली 143 वीं वार मूंछों वाले राम जी की सवारी, निहारते रह गए श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: जब निकली 143 वीं वार मूंछों वाले राम जी की सवारी, निहारते रह गए श्रद्धालु
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 30 Mar 2023 08:05 PM IST
विज्ञापन
सार
रामनवमी पर हर साल की भांति 143वीं वार मूछों वाले रामजी रथ पर सवार होकर निकले। भगवान राम की रथयात्रा गमेल बगीची से प्रारंभ हुई। रथयात्रा में शुरू होने से पूर्व प्रभु श्रीराम का अभिषेक किया और मां जानकी के भव्य शृंगार किए गए। भक्ति गीतों और महाआरती के साथ रथयात्रा का शुभारंभ हुआ।

हाथरस में मूंछों वाले राम जी की शोभा यात्रा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
हाथरस में रामनवमी के दिन धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। बृहस्पतिवार की शाम शहर में मूंछों वाले रामजी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। चामड़ मंदिर स्थित मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत महाआरती के साथ हुई। रथयात्रा में भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। चार मंजिला रथ में मूछों वाले रामजी को देखने के लिए हर कोई उत्साहित रहा। शोभायात्रा के दौरान प्रसाद वितरण भी हुआ।
विज्ञापन
Trending Videos
रामनवमी पर हर साल की भांति 143वीं वार मूछों वाले रामजी रथ पर सवार होकर निकले। भगवान राम की रथयात्रा गमेल बगीची से प्रारंभ हुई। रथयात्रा में शुरू होने से पूर्व प्रभु श्रीराम का अभिषेक किया और मां जानकी के भव्य शृंगार किए गए। भक्ति गीतों और महाआरती के साथ रथयात्रा का शुभारंभ हुआ। रथ पर सवार मूछों वाले रामजी को देखने के लिए हर भक्त रथ की ओर बढ़ रहा था। मां जानकी और प्रभु राम के भव्य शृंगार से भक्तों की नजर हटने का नाम नहीं ले रही थी। काली स्वरूपों ने भी भव्य प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रथयात्रा के लिए रथ को विशेष रूप से सजाया गया था। भगवान श्रीराम के गगनभेदी जयकारे दूर-दूर तक सुनाई दे रहे थे। शोभायात्रा के दौरान हर कोई भक्त रामजी के भक्ति के रंग में रंगा था। मूछों वाले रामजी की शोभायात्रा में भारी संख्या में युवाओं ने भी भाग लिया। शोभायात्रा में सैकड़ों धर्मप्राण जनों ने भाग लेकर पुण्य लाभ कमाया। मूछों वाले रामजी की रथयात्रा में महिला भक्तों ने भी भारी संख्या में भाग लिया। भक्ति गीतों की धुनों पर महिलाएं झूमतीं नजर आईं। पटा बनैटी का प्रदर्शन मुन्नालाल शर्मा व कालीचरण उपाध्याय के सानिध्य में निकली। रथयात्रा की देर रात तक शहर में धूम रही।
इस दौरान प्रबंधक तुलसी प्रसाद पोद्दार, तरुण पोद्दार, पारस, करन, शशांक पोद्दार, आदित्य, किशन लाल शर्मा, मुकुंद पोद्दार, देवी गुरु, विश्न गुरू, पिंटू, अंकुर अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अतुल कुमार, अनंत शर्मा, पीयूष अग्रवाल, संजू, अरुण शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।