{"_id":"696d43ae3f73facf5e0ba33e","slug":"special-repair-work-will-be-done-on-24-connecting-roads-of-the-district-hathras-news-c-56-1-hts1003-143361-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: जिले के 24 संपर्क मार्गों पर होगा विशेष मरम्मत कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: जिले के 24 संपर्क मार्गों पर होगा विशेष मरम्मत कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के 24 संपर्क मार्गों पर विशेष मरम्मत का कार्य कराया जाएगा, इस पर करीब 4.51 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को इस योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद संबंधित कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इन संपर्क मार्गों की हालत लंबे समय से खराब है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात और अधिक यातायात दबाव के कारण कई मार्गों पर गड्ढे हो गए थे, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। विशेष मरम्मत कार्य के अंतर्गत इन सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। जहां आवश्यकता होगी वहां पैचवर्क, सुदृढ़ीकरण एवं अन्य सुधार कार्य कराए जाएंगे।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही चयनित कार्यदायी संस्थाओं को कार्य आवंटित कर दिया जाएगा। इसके बाद मरम्मत कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा, ताकि यातायात पर न्यूनतम प्रभाव पड़े। इन संपर्क मार्गों की मरम्मत से गांवों को मुख्य सड़कों से बेहतर तरीके से जोड़ने में मदद मिलेगी। कृषि उत्पादों की ढुलाई, व्यापारिक गतिविधियों और आपातकालीन सेवाओं में भी राहत मिलेगी।
Trending Videos
इन संपर्क मार्गों की हालत लंबे समय से खराब है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात और अधिक यातायात दबाव के कारण कई मार्गों पर गड्ढे हो गए थे, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। विशेष मरम्मत कार्य के अंतर्गत इन सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। जहां आवश्यकता होगी वहां पैचवर्क, सुदृढ़ीकरण एवं अन्य सुधार कार्य कराए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही चयनित कार्यदायी संस्थाओं को कार्य आवंटित कर दिया जाएगा। इसके बाद मरम्मत कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा, ताकि यातायात पर न्यूनतम प्रभाव पड़े। इन संपर्क मार्गों की मरम्मत से गांवों को मुख्य सड़कों से बेहतर तरीके से जोड़ने में मदद मिलेगी। कृषि उत्पादों की ढुलाई, व्यापारिक गतिविधियों और आपातकालीन सेवाओं में भी राहत मिलेगी।
