{"_id":"696de22a073524a0cd028b2c","slug":"four-vehicles-collided-due-to-dense-fog-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras Accident: घने कोहरे के कारण चार वाहनों की भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख-पुकार, आईं मामूल चोटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Accident: घने कोहरे के कारण चार वाहनों की भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख-पुकार, आईं मामूल चोटें
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार
कोहरे में एक कार की अलीगढ़ से आ रही दूसरी कार से भिड़ंत हो गई। जिससे उनके पीछे चल रहे तीन और वाहन आपस में टकराते चले गए। वहां यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हाईवे पर दुर्घटना के बाद गाड़ियों को धक्का लगाकर हटाते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सासनी के अलीगढ़-आगरा हाईवे पर 18 जनवरी की सुबह 14 नंबर ईंट भट्ठे के निकट घने कोहरे के कारण चार वाहन टकरा गए। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद वाहनों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग और राहगीरों ने वाहन सवारों की मदद की।
Trending Videos
इस भिड़ंत के कारण हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटाकर किनारे कराया, जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारु हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 जनवरी की सुबह प्रशांत कुमार निवासी आंवलखेड़ा कार से अनूपशहर जा रहे थे, उनके साथ तीन लोग और सवार थे। जब वह गांव रूहल स्थित 14 नंबर ईंट भट्ठा के निकट पहुंचे तभी अलीगढ़ से आ रही कार से उनकी भिड़ंत हो गई। जिससे उनके पीछे चल रहे तीन और वाहन आपस में टकराते चले गए, जिस वक्त हादसा हुआ कोहरा बहुत अधिक था।
हादसे में विपिन चौधरी, रवेंद्र कुमार एवं महेश बाल-बाल बच गए। एनएच के रूट अधिकारी विवेक गौतम भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने टीम से हाईवे को साफ कराया। सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण चार वाहन आमने सामने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए, कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई।
