MSME For Bharat Conclave: आज लखनऊ-मेरठ-रोहतक समेत इन छह शहरों में उद्यमिता का महाकुंभ, जुटेंगी हस्तियां
MSME Bharat Conclave Today: अमर उजाला की ओर से आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, बुलंदशहर वाराणसी, फिरोजाबाद और हरियाणा के रोहतक में एमएसएमई भारत कॉन्कलेव का आयोजन हो रहा है, जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को मजबूत बनाने पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम नीति-निर्माताओं, उद्योग नेताओं और उद्यमियों को एक मंच पर लाकर नवाचार, सहयोग और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

विस्तार
एमएसएमई फॉर भारत कॉन्कलेव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, बुलंदशहर, वाराणसी, फिरोजाबाद और हरियाणा के रोहतक में आयोजित हो रहा है। जो इस सेक्टर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर एक मंच पर मौजूद होकर बातचीत करेंगे। भारत के आर्थिक विकास में रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए अमर उजाला ने एक अनूठी पहल शुरू की है।

उद्योगों को आगे बढ़ाने और समस्याओं के समाधान पर मेरठ में आज होगा मंथन
मेरठ शहर के 50 हजार से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को आगे बढ़ाने की पहल अमर उजाला ने की है। एमएसएमई की समस्याओं के समाधान और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बृहस्पतिवार (18 सितंबर) से अमर उजाला आईआईए भवन सभागार में कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है। और पढ़ें
सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत मंथन के मंच से छोटे सपनों को बड़ी उड़ान मिलेगी। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में अपराह्न 3:30 बजे से सजने वाले इस मंच से दिग्गज उद्योगपति छोटे उद्यमों को बड़ा रास्ता दिखाएंगे। मंथन में भविष्य के एमएसएमई के साथ मौजूदा दौर में पेश आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा होगी। इंडस्ट्री के विशेषज्ञ व अफसर इन चुनौतियों से निपटने के रास्ते भी बताएंगे। विभिन्न सत्रों के जरिये सरकारी नीतियों व उनके लाभों पर भी चर्चा होगी। और पढ़ें
बुलंदशहर में एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में आज जुटेंगी उद्योग जगत की हस्तियां
पॉटरी, डेयरी, जरी उद्योग के लिए चर्चित बुलंदशहर जिले में अमर उजाला की ओर से एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव का आयोजन बृहस्पतिवार को किया जाएगा। इस मौके पर जिले भर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) से जुड़े उद्यमी जुटेंगे। उद्योग जगत की चुनौतियों और उसके बेहतर विकास पर मंथन होगा। जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही यूपीसीडा, राज्य कर संग्रह, उद्योग, ग्रामोद्योग, उद्यान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी। सरकार की वर्तमान व भावी योजनाओं से उद्यमियों को अवगत कराने के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान पर विचार होगा। और पढ़ें
रोहतक में आज होगा एमएसएमई फॉर भारत मंथन
फास्टनर उद्योग में वैश्विक मानचित्र पर पहचान बना चुके रोहतक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की चुनौतियों और संभावनाओं पर आज गहन मंथन होगा। अमर उजाला की ओर से आयोजित एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव वीरवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के राधाकृष्णन सभागार में सुबह 11 बजे से होगा। कार्यक्रम में हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि होंगे। उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और विशेषज्ञों की मौजूदगी में उद्यमियों को नई दिशा देने पर चर्चा होगी। और पढ़ें
फिरोजाबाद में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों पर एमएसएमई फॉर भारत मंथन
अमर उजाला की ओर से देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की चुनौतियों, संभावनाओं और उनके भविष्य पर परिचर्चा और नये अवसरों की तलाश के लिए एमएसएमई फॉर भारत मंथन कार्यक्रम आज आयोजित किया जाएगा। फिरोजाबाद में दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम आगरा हाईवे स्थित राजा का ताल के समीप होटल पेराडोर में होगा। और पढ़ें
वाराणसी में औद्योगिक विकास और चुनौतियों पर आज एमएसएमई कॉन्क्लेव
महामना की बगिया बीएचयू में गुरुवार को सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग एमएसएमई की चुनौतियों, संभावनाओं और भविष्य लेकर अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत मंथन का आयोजन होगा। मालवीय भवन के पास मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र परिसर में अपराह्न 3 बजे से होने वाले कॉन्क्लेव में अधिकारी और उद्यमी एक ही मंच पर अपनी बात रखेंगे। चर्चा के लिए तीन सत्रों का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सीडीओ हिमांशु नागपाल, अपर आयुक्त उद्योग उमेश प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग वीके वर्मा, सहायक आयुक्त अजय कुमार गुप्ता, यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आरएम पटेल, एमएसएमई के सहायक निदेशक राजेश चौधरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मंच पर उद्योग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा होगी। साथ ही उद्योग से जुड़े दिग्गज भी मौजूद रहेंगे। और पढ़ें