{"_id":"690ba2b25356ea72380f53dc","slug":"a-young-man-shot-himself-after-a-dispute-with-his-wife-and-died-orai-news-c-224-1-ori1005-136555-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: युवक ने पत्नी से विवाद के बाद खुद को मारी गोली, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: युवक ने पत्नी से विवाद के बाद खुद को मारी गोली, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। डकोर कोतवाली क्षेत्र के कुठौंदा गांव में मंगलवार रात शराब पीकर घर आए रामपाल अहिरवार (30) का पत्नी पूजा से विवाद हो गया। नाराज रामपाल ने कमरा बंद कर तमंचे से खुद को सीने में गोली मार ली। परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे तो रामपाल का शव लहूलुहान पड़ा था। कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
पिता बहादुर ने बताया कि बेटा झांसी जिले के एरच में सोलर प्लांट पर पिलर तैयार करने का काम करता था। दीपावली पर काम न होने के कारण वह घर आया था। मंगलवार की सुबह वह महोबा जिले के खन्ना क्षेत्र में सोलर प्लांट का कार्य देखने गया था। दोपहर में लौटे तो वह शराब के नशे में था।
घर पहुंचने पर बेटे का पत्नी पूजा का विवाद हो गया। पूजा ने कहा कि आटा मंगवाया था, वह नहीं लाए और शराब पीकर आ गए। इसके बाद रामपाल कमरे में चला गया। परिजन गांव में ही कैंसर की बीमारी से मृत हुए सिपाही कि त्रियोदशी भोज में प्रसाद खाने चले गए। कुछ देर बाद वापस आए तो वह उन्हें भी गाली देने लगा।
इसके बाद बहू ने उसे फटकारा तो रामपाल ने कमरे का दरवाजा बंद कर सीने में तमंचे से गोली मार ली। आवाज सुन वह पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुला।
बाद में अन्य परिजन दरवाजा तोड़कर और अंदर पहुंचे तो रामपाल का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा था। सूचना पर सीओ अर्चना सिंह करीब बारह बजे मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तमंचा और एक खोखा बरामद किया। बुधवार सुबह फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं।
बच्चों को देखकर बेहाल हो रहा मृतक का पिता
मुहम्मदाबाद। रामपाल अहिरवार मेहनत कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसने ट्रैक्टर भी ले लिया था। वह अधिकतर बाहर ही रहकर पिलर का काम करता था। मंगलवार की रात जब उसने आत्महत्या की तो पत्नी पूजा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वह बार -बार एक ही बात कह रही थी कि अब बच्चों का क्या होगा। उसे पता नहीं था कि उसने डांटने पर वह ऐसा कर लेंगे, नहीं तो वह कुछ न कहती। पिता बहादुर अपनी छह वर्षीय मासूम पौत्री आस्था, चार वर्षीय अनुराधा और डेढ़ वर्षीय पौत्र सूर्यांश को देखकर बिलख रहा था। वह कह रहा था कि भगवान तूने उसे किस कसूर की सजा दी है।
वर्जन
युवक ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है। फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।
अर्चना सिंह, सीओ सिटी
Trending Videos
पिता बहादुर ने बताया कि बेटा झांसी जिले के एरच में सोलर प्लांट पर पिलर तैयार करने का काम करता था। दीपावली पर काम न होने के कारण वह घर आया था। मंगलवार की सुबह वह महोबा जिले के खन्ना क्षेत्र में सोलर प्लांट का कार्य देखने गया था। दोपहर में लौटे तो वह शराब के नशे में था।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर पहुंचने पर बेटे का पत्नी पूजा का विवाद हो गया। पूजा ने कहा कि आटा मंगवाया था, वह नहीं लाए और शराब पीकर आ गए। इसके बाद रामपाल कमरे में चला गया। परिजन गांव में ही कैंसर की बीमारी से मृत हुए सिपाही कि त्रियोदशी भोज में प्रसाद खाने चले गए। कुछ देर बाद वापस आए तो वह उन्हें भी गाली देने लगा।
इसके बाद बहू ने उसे फटकारा तो रामपाल ने कमरे का दरवाजा बंद कर सीने में तमंचे से गोली मार ली। आवाज सुन वह पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुला।
बाद में अन्य परिजन दरवाजा तोड़कर और अंदर पहुंचे तो रामपाल का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा था। सूचना पर सीओ अर्चना सिंह करीब बारह बजे मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तमंचा और एक खोखा बरामद किया। बुधवार सुबह फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं।
बच्चों को देखकर बेहाल हो रहा मृतक का पिता
मुहम्मदाबाद। रामपाल अहिरवार मेहनत कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसने ट्रैक्टर भी ले लिया था। वह अधिकतर बाहर ही रहकर पिलर का काम करता था। मंगलवार की रात जब उसने आत्महत्या की तो पत्नी पूजा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वह बार -बार एक ही बात कह रही थी कि अब बच्चों का क्या होगा। उसे पता नहीं था कि उसने डांटने पर वह ऐसा कर लेंगे, नहीं तो वह कुछ न कहती। पिता बहादुर अपनी छह वर्षीय मासूम पौत्री आस्था, चार वर्षीय अनुराधा और डेढ़ वर्षीय पौत्र सूर्यांश को देखकर बिलख रहा था। वह कह रहा था कि भगवान तूने उसे किस कसूर की सजा दी है।
वर्जन
युवक ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है। फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।
अर्चना सिंह, सीओ सिटी