{"_id":"697a61f78b36ea5c5e04985f","slug":"mini-gas-cylinder-caught-fire-while-cooking-in-truck-orai-news-c-224-1-ori1005-139768-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: ट्रक में खाना बनाते समय मिनी गैस सिलिंडर में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: ट्रक में खाना बनाते समय मिनी गैस सिलिंडर में लगी आग
विज्ञापन
फोटो- 25 विस्फोट के बाद मौके का निरीक्षण करते मंडी सचिव सोनू कुमार, पड़ा फटा सिलिंडर । संवाद
विज्ञापन
कोंच। नगर की गल्ला मंडी परिसर में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां खड़े एक ट्रक के अंदर खाना बनाते समय मिनी गैस सिलिंडर में आग लग गई। लपटें उठते ही मंडी परिसर में खलबली मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गल्ला मंडी में खड़े एक ट्रक के चालक द्वारा ट्रक के भीतर मिनी गैस सिलिंडर पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान गैस रिसाव होने से सिलिंडर में आग लग गई। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जलते हुए सिलिंडर को ट्रक से बाहर सड़क पर फेंक दिया। सड़क पर गिरते ही सिलिंडर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इससे मौके पर मौजूद लोगों में भय का माहौल बन गया।
हालांकि राहत की बात यह रही कि आकार में छोटा था, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। विस्फोट के बाद कुछ देर के लिए इलाके में धुआं फैल गया, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई। चालक की तत्परता से समय रहते सिलिंडर को ट्रक से बाहर निकाल देने के कारण एक बड़ी अनहोनी टल गई।
घटना की सूचना मिलते ही मंडी निरीक्षक सोनू, अजीम खान, हरिशंकर नागईज सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई है
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गल्ला मंडी में खड़े एक ट्रक के चालक द्वारा ट्रक के भीतर मिनी गैस सिलिंडर पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान गैस रिसाव होने से सिलिंडर में आग लग गई। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जलते हुए सिलिंडर को ट्रक से बाहर सड़क पर फेंक दिया। सड़क पर गिरते ही सिलिंडर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इससे मौके पर मौजूद लोगों में भय का माहौल बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि राहत की बात यह रही कि आकार में छोटा था, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। विस्फोट के बाद कुछ देर के लिए इलाके में धुआं फैल गया, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई। चालक की तत्परता से समय रहते सिलिंडर को ट्रक से बाहर निकाल देने के कारण एक बड़ी अनहोनी टल गई।
घटना की सूचना मिलते ही मंडी निरीक्षक सोनू, अजीम खान, हरिशंकर नागईज सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई है
