{"_id":"697bbd11c78dd1ca090bafbd","slug":"tractor-trolley-stolen-incident-captured-on-cctv-orai-news-c-224-1-ori1005-139790-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: ट्रैक्टर-ट्राली चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: ट्रैक्टर-ट्राली चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
विज्ञापन
विज्ञापन
माधौगढ़। ऊमरी रोड पर बुधवार रात चोरों ने वैन की आड़ में घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली को पार कर दिया। गुरुवार सुबह जब घर के मालिक ने ट्रैक्टर न देखकर होश उड़ गए। सीसीटीवी फुटेज में चोरों को ट्रैक्टर-ट्राली को ऊमरी की ओर ले जाते हुए देखा गया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
यह घटना कोतवाली क्षेत्र के रूदपुरा निवासी अनिल सिंह उर्फ पंकज के साथ हुई। उन्होंने कस्बे के ऊमरी रोड पर मकान बनाया हुआ है। वह घर के सामने गिट्टी, बालू व सीमेंट की दुकान भी संचालित करते हैं। अनिल सिंह के अनुसार बुधवार रात काम निपटाने के बाद उन्होंने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली दरवाजे के सामने खड़ी कर दी। गुरुवार सुबह उठने पर ट्रैक्टर-ट्राली गायब मिली।
कोतवाल विकेश बाबू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पास स्थित पालीवाल पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में रात 12 बजकर 42 मिनट पर वैन आगे जाती हुई और उसके पीछे तेज रफ्तार से ट्रैक्टर जाते हुए दिखाई दे रहा है। कोतवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और शीघ्र ही ट्रैक्टर बरामद कर लिया जाएगा।
पहले भी हो चुकी हैं कई वारदातें
माधौगढ़ क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की घटनाएं नई नहीं हैं। इससे पहले भी कई वाहन चोरी कर चोर मध्यप्रदेश की ओर भाग चुके हैं। कस्बे से महज आठ किलोमीटर दूरी पर मध्यप्रदेश की सीमा होने के कारण चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। तहसील व बाजार क्षेत्र से आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं।
पूर्व में दुकानदार मनोज चौधरी और संजय भदौरिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चोरी हो चुके हैं, जिनका अब तक खुलासा नहीं हो सका। वहीं, डिकौली निवासी शिवप्रताप सिंह के दरवाजे से स्वराज ट्रैक्टर चोरी की घटना में ग्रामीणों की सतर्कता से 7-8 बाइक सवारों ने पीछा कर मध्यप्रदेश के थनूपुरा के पास ट्रैक्टर बरामद करा लिया था, हालांकि चोर बाइक छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ट्रैक्टर और बाइक तो ले आई, लेकिन घटना का खुलासा आज तक नहीं हो सका।
Trending Videos
यह घटना कोतवाली क्षेत्र के रूदपुरा निवासी अनिल सिंह उर्फ पंकज के साथ हुई। उन्होंने कस्बे के ऊमरी रोड पर मकान बनाया हुआ है। वह घर के सामने गिट्टी, बालू व सीमेंट की दुकान भी संचालित करते हैं। अनिल सिंह के अनुसार बुधवार रात काम निपटाने के बाद उन्होंने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली दरवाजे के सामने खड़ी कर दी। गुरुवार सुबह उठने पर ट्रैक्टर-ट्राली गायब मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल विकेश बाबू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पास स्थित पालीवाल पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में रात 12 बजकर 42 मिनट पर वैन आगे जाती हुई और उसके पीछे तेज रफ्तार से ट्रैक्टर जाते हुए दिखाई दे रहा है। कोतवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और शीघ्र ही ट्रैक्टर बरामद कर लिया जाएगा।
पहले भी हो चुकी हैं कई वारदातें
माधौगढ़ क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की घटनाएं नई नहीं हैं। इससे पहले भी कई वाहन चोरी कर चोर मध्यप्रदेश की ओर भाग चुके हैं। कस्बे से महज आठ किलोमीटर दूरी पर मध्यप्रदेश की सीमा होने के कारण चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। तहसील व बाजार क्षेत्र से आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं।
पूर्व में दुकानदार मनोज चौधरी और संजय भदौरिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चोरी हो चुके हैं, जिनका अब तक खुलासा नहीं हो सका। वहीं, डिकौली निवासी शिवप्रताप सिंह के दरवाजे से स्वराज ट्रैक्टर चोरी की घटना में ग्रामीणों की सतर्कता से 7-8 बाइक सवारों ने पीछा कर मध्यप्रदेश के थनूपुरा के पास ट्रैक्टर बरामद करा लिया था, हालांकि चोर बाइक छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ट्रैक्टर और बाइक तो ले आई, लेकिन घटना का खुलासा आज तक नहीं हो सका।
