{"_id":"6946eb1a7a42f9d0a108993a","slug":"missing-youths-bike-found-in-drain-orai-news-c-224-1-ori1005-138237-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: लापता युवक की बाइक नाले में मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: लापता युवक की बाइक नाले में मिली
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो - 01 लापता युवक वीर सिंह की फाइल फोटो।
फोटो - 02 युवक की नाले से बाइक निकालते लोग। संवाद
दो दिन से लापता था, मगरमच्छ के डर से गोताखोर नाले में नहीं उतरे
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसाकलार। दो दिन से लापता युवक की बाइक मलंगा नाले में पड़ी मिली। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाइक को निकलवाया, तो वहीं पास में उसका हेलमेट भी मिल गया है लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मगरमच्छ के डर से गोताखोर नाले में नहीं घुसे। पुलिस का कहना है कि एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
थाना क्षेत्र के पीपरी अठगइया गांव निवासी वीर सिंह वाल्मीकि (35) गुरुवार की सुबह मजदूरी करने की बात कहकर घर से बाइक लेकर निकल गया था। शाम को जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को पत्नी रानी देवी व पिता भंवर सिंह थाने पहुंचे और गुमशुदगी की तहरीर दी।
शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के बाबई रोड स्थित रपटा पुल स्थित मलंगा नाले में उसकी बाइक पड़ी थी। सूचना पर थाना प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों से उसकी बाइक निकलवाई। पास में ही उसका हेलमेट भी पड़ा मिला। युवक के न मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी कर परिजनों का भरण-पोषण करता है।
परिजनों ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाकर युवक को खोजने की गुहार लगाई है। एसडीएम जालौन हेमंत पटेल का कहना है घटना की जानकारी हुई है, टीम को बुलवाकर जल्द ही युवक की खोजबीन करवाई जाएगी।
Trending Videos
फोटो - 02 युवक की नाले से बाइक निकालते लोग। संवाद
दो दिन से लापता था, मगरमच्छ के डर से गोताखोर नाले में नहीं उतरे
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसाकलार। दो दिन से लापता युवक की बाइक मलंगा नाले में पड़ी मिली। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाइक को निकलवाया, तो वहीं पास में उसका हेलमेट भी मिल गया है लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मगरमच्छ के डर से गोताखोर नाले में नहीं घुसे। पुलिस का कहना है कि एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
थाना क्षेत्र के पीपरी अठगइया गांव निवासी वीर सिंह वाल्मीकि (35) गुरुवार की सुबह मजदूरी करने की बात कहकर घर से बाइक लेकर निकल गया था। शाम को जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को पत्नी रानी देवी व पिता भंवर सिंह थाने पहुंचे और गुमशुदगी की तहरीर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के बाबई रोड स्थित रपटा पुल स्थित मलंगा नाले में उसकी बाइक पड़ी थी। सूचना पर थाना प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों से उसकी बाइक निकलवाई। पास में ही उसका हेलमेट भी पड़ा मिला। युवक के न मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी कर परिजनों का भरण-पोषण करता है।
परिजनों ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाकर युवक को खोजने की गुहार लगाई है। एसडीएम जालौन हेमंत पटेल का कहना है घटना की जानकारी हुई है, टीम को बुलवाकर जल्द ही युवक की खोजबीन करवाई जाएगी।
