{"_id":"691f78a8ab64d50afb051f8b","slug":"murder-report-filed-against-seven-people-including-two-police-officers-brother-in-law-and-husband-orai-news-c-224-1-ori1005-137171-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: दो दरोगा देवर और पति समेत सात पर हत्या की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: दो दरोगा देवर और पति समेत सात पर हत्या की रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव में देवर की शादी के एक दिन पहले महिला व दो बेटियों की आग लगने से हुई मौत के मामले में गुरुवार को महिला के पति, दो दरोगा देवरों सहित सात लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इसमें आरोप लगाया है कि बेटा न होने के चलते ससुरालीजन उसे ताना देते थे और उससे दहेज की मांग भी करते थे। इसी को लेकर उन्होंने उनकी बेटी को मार दिया है।
डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम मुहाना निवासी रामचंद्र ने गुरुवार की शाम कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इसमे बताया कि उसने अपनी बेटी आरती की शादी 17 जून 2017 को कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी निवासी देवेंद्र कुमार के साथ की थी। बेटी के ससुरालीजन दहेज लाने के लिए आए दिन आरती को प्रताड़ित करते रहते थे। आरती से दो पुत्रियां पैदा होने के बाद दामाद देवेंद्र, सास केशकली, ससुर घनश्याम, देवर पवन व जितेंद्र एवं ननद अन्नू व उसका पति अजय निवासी ग्राम विरगुवां उसका और भी उत्पीड़न करने लगे।
आरती को लड़का पैदा न होने की वजह से भी ताने झेलने पड़ रहे थे। ससुरालीजन आरती की हत्या की साजिश रचने लगे एवं देवेंद्र की दूसरी शादी करने की बात करने लगे। 18 नवंबर को आरती के देवर जितेंद्र की होने वाले शादी समारोह को लेकर यह सभी लोग एकत्रित हुए थे। बरात जाने से एक दिन पहले 17 नवंबर को सुबह करीब साढ़े चार-पांच बजे साजिश के तहत उसकी बेटी व नाबालिग नातिन पीहू व दृष्टि की ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर हत्या कर दी।
वह स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचे वहां आरती व पीहू व दृष्टि की लाशें पड़ी मिलीं। रामचंद्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सातों लोगों के खिलाफ हत्या में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पवन व जितेंद्र दोनों भाई यूपी पुलिस में दरोगा हैं। 18 नवंबर को आरती के छोटे देवर जितेंद्र की शादी थी। उसकी बरात बरेली जानी थी लेकिन घटना के बाद शादी नहीं हुई है। सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर ली है। जांच की जा रही है।
Trending Videos
डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम मुहाना निवासी रामचंद्र ने गुरुवार की शाम कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इसमे बताया कि उसने अपनी बेटी आरती की शादी 17 जून 2017 को कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी निवासी देवेंद्र कुमार के साथ की थी। बेटी के ससुरालीजन दहेज लाने के लिए आए दिन आरती को प्रताड़ित करते रहते थे। आरती से दो पुत्रियां पैदा होने के बाद दामाद देवेंद्र, सास केशकली, ससुर घनश्याम, देवर पवन व जितेंद्र एवं ननद अन्नू व उसका पति अजय निवासी ग्राम विरगुवां उसका और भी उत्पीड़न करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरती को लड़का पैदा न होने की वजह से भी ताने झेलने पड़ रहे थे। ससुरालीजन आरती की हत्या की साजिश रचने लगे एवं देवेंद्र की दूसरी शादी करने की बात करने लगे। 18 नवंबर को आरती के देवर जितेंद्र की होने वाले शादी समारोह को लेकर यह सभी लोग एकत्रित हुए थे। बरात जाने से एक दिन पहले 17 नवंबर को सुबह करीब साढ़े चार-पांच बजे साजिश के तहत उसकी बेटी व नाबालिग नातिन पीहू व दृष्टि की ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर हत्या कर दी।
वह स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचे वहां आरती व पीहू व दृष्टि की लाशें पड़ी मिलीं। रामचंद्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सातों लोगों के खिलाफ हत्या में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पवन व जितेंद्र दोनों भाई यूपी पुलिस में दरोगा हैं। 18 नवंबर को आरती के छोटे देवर जितेंद्र की शादी थी। उसकी बरात बरेली जानी थी लेकिन घटना के बाद शादी नहीं हुई है। सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर ली है। जांच की जा रही है।