{"_id":"691f77e93ee48334ed009da1","slug":"14-lakh-fine-on-17-overloaded-vehicles-orai-news-c-224-1-ori1005-137166-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: ओवरलोड 17 वाहनों पर 14 लाख का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: ओवरलोड 17 वाहनों पर 14 लाख का जुर्माना
विज्ञापन
विज्ञापन
आटा/कदौरा। आटा और कदौरा क्षेत्र में बुधवार की रात प्रशासन ने ओवरलोडिंग और रॉयल्टी चोरी के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर सख्ती दिखाई। टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर ओवरलोड 17 वाहनों से 14 लाख का जुर्माना वसूला।
एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह, खनिज अधिकारी शनि कौशल तथा एआरटीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में हुई इस चेकिंग में कुल 17 वाहनों की जांच की गई। इनमें से तीन एनआर वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए गए। इन्हें कब्जे में लेकर मंडी कदौरा में सीज कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान एआरटीओ विभाग ने ओवरलोडिंग और दस्तावेजी त्रुटियों पर 10.26 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि खनिज विभाग ने 3.80 लाख रुपये की वसूली की। दोनों विभागों ने मिलकर 14 लाख रुपये से अधिक की राशि मौके पर ही जमा कराई। जांच में कई वाहनों की नंबर प्लेट अस्पष्ट मिली और कुछ के रॉयल्टी दस्तावेज अधूरे पाए गए।
ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन अब तकनीकी निगरानी भी मजबूत कर रहा है। डीएम के निर्देश पर जोल्हूपुर में हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा लगाया गया है, जो मुख्य मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों की 24 घंटे रिकॉर्डिंग करेगा। यह सिस्टम ओवरलोड और अवैध खनन में लगे वाहनों की पहचान में बड़ी भूमिका निभाएगा।
Trending Videos
एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह, खनिज अधिकारी शनि कौशल तथा एआरटीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में हुई इस चेकिंग में कुल 17 वाहनों की जांच की गई। इनमें से तीन एनआर वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए गए। इन्हें कब्जे में लेकर मंडी कदौरा में सीज कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्रवाई के दौरान एआरटीओ विभाग ने ओवरलोडिंग और दस्तावेजी त्रुटियों पर 10.26 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि खनिज विभाग ने 3.80 लाख रुपये की वसूली की। दोनों विभागों ने मिलकर 14 लाख रुपये से अधिक की राशि मौके पर ही जमा कराई। जांच में कई वाहनों की नंबर प्लेट अस्पष्ट मिली और कुछ के रॉयल्टी दस्तावेज अधूरे पाए गए।
ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन अब तकनीकी निगरानी भी मजबूत कर रहा है। डीएम के निर्देश पर जोल्हूपुर में हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा लगाया गया है, जो मुख्य मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों की 24 घंटे रिकॉर्डिंग करेगा। यह सिस्टम ओवरलोड और अवैध खनन में लगे वाहनों की पहचान में बड़ी भूमिका निभाएगा।