{"_id":"6946ec2b55c63597a803b41c","slug":"the-drain-in-arazi-lane-locality-is-choked-and-the-roads-are-filled-with-dirty-water-orai-news-c-224-1-ori1005-138256-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: आराजी लेन मोहल्ले में नाला चोक, रास्तों में भरा गंदा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: आराजी लेन मोहल्ले में नाला चोक, रास्तों में भरा गंदा पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-17-आराजी लेन में सड़क पर भरे गंदे पानी से बचकर निकलते लोग। संवाद
लोग गंदे पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर, उच्चाधिकारियों से नाला सफाई की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
कोंच। कस्बे के आराजी लेन मोहल्ले में नाला चोक होने से नालियों का पानी रास्तों में भर गया। लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी पालिका ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से समाधान की मांग की।
कस्बे के आराजी लेन में साफ सफाई न होने से नाला चोक हो गया है। नाले से जुड़ीं नालियों का पानी वापसी कर मोहल्ले की गलियों में भर गया। लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालियों का पानी सड़क पर फैलने से पूरे इलाके में कीचड़ और दुर्गंध फैल गई है, जिससे राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों का दिक्कत हो रही है। इलाकाई आजाद, सोनू, जावेद, नायब कुरैशी, कमाल, जाकिर, शमीम बानो, फातिमा आदि का कहना है कि नालियों की हालत लंबे समय से खराब है। कई बार नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों से साफ सफाई ले लिए कहा जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती है।
वर्जन
आराजी लेन में भरे पानी की जानकारी है, पालिका की जेसीबी भेजकर सफाई कराई गई थी अगर अभी भी जलभराव की समस्या है तो कल अभियान चलाकर पानी की निकासी कराई जाएगी। - सुनील कुमार, आरआई/ प्रभारी सफाई इस्पेक्टर, नगर पालिका कोंच
Trending Videos
लोग गंदे पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर, उच्चाधिकारियों से नाला सफाई की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
कोंच। कस्बे के आराजी लेन मोहल्ले में नाला चोक होने से नालियों का पानी रास्तों में भर गया। लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी पालिका ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से समाधान की मांग की।
कस्बे के आराजी लेन में साफ सफाई न होने से नाला चोक हो गया है। नाले से जुड़ीं नालियों का पानी वापसी कर मोहल्ले की गलियों में भर गया। लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालियों का पानी सड़क पर फैलने से पूरे इलाके में कीचड़ और दुर्गंध फैल गई है, जिससे राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों का दिक्कत हो रही है। इलाकाई आजाद, सोनू, जावेद, नायब कुरैशी, कमाल, जाकिर, शमीम बानो, फातिमा आदि का कहना है कि नालियों की हालत लंबे समय से खराब है। कई बार नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों से साफ सफाई ले लिए कहा जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती है।
वर्जन
आराजी लेन में भरे पानी की जानकारी है, पालिका की जेसीबी भेजकर सफाई कराई गई थी अगर अभी भी जलभराव की समस्या है तो कल अभियान चलाकर पानी की निकासी कराई जाएगी। - सुनील कुमार, आरआई/ प्रभारी सफाई इस्पेक्टर, नगर पालिका कोंच
