{"_id":"609a89a9fdf46219ea765ff5","slug":"troubled-for-not-running-business-a-young-man-hanged-himself-from-a-dupatta","type":"story","status":"publish","title_hn":"लॉकडाउन में काम धंधा न चलने से परेशान युवक ने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लॉकडाउन में काम धंधा न चलने से परेशान युवक ने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उरई
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 11 May 2021 07:16 PM IST
सार
लॉकडान में रोजगार जाने से परेशान युवक ने जान दे दी। ट्रेनों में टॉफी और बिस्कुट बेचने वाले उरई निवासी युवक का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : file
विज्ञापन
विस्तार
लॉकडान में रोजगार जाने से परेशान युवक ने जान दे दी। ट्रेनों में टॉफी और बिस्कुट बेचने वाले उरई निवासी युवक का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से काम काज चल नहीं रहा था और पत्नी भी मायके चली गई थी।
जिसके चलते युवक काफी परेशान रहता था। शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुफैलपुरवा में किराए के मकान में रहने वाले संदीप गौड़ (28) निवासी हरवंश मोहाल (कानपुर) ट्रेनों में टॉफी और बिस्कुट बेचता था।
इस काम में पत्नी पूजा भी उसका साथ देती थी। पिछले कई दिनों से लॉकडाउन होने के कारण काम धंधा चल नहीं रहा था। इस कारण दंपती में अक्सर लड़ाई होती थी। कुछ दिन पहले पत्नी पूजा विवाद के कारण मायके चली गई थी।
सोमवार की देर रात संदीप ने पत्नी के दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पत्नी व उसके घरवालों को सूचना दी गई है।
Trending Videos
जिसके चलते युवक काफी परेशान रहता था। शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुफैलपुरवा में किराए के मकान में रहने वाले संदीप गौड़ (28) निवासी हरवंश मोहाल (कानपुर) ट्रेनों में टॉफी और बिस्कुट बेचता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस काम में पत्नी पूजा भी उसका साथ देती थी। पिछले कई दिनों से लॉकडाउन होने के कारण काम धंधा चल नहीं रहा था। इस कारण दंपती में अक्सर लड़ाई होती थी। कुछ दिन पहले पत्नी पूजा विवाद के कारण मायके चली गई थी।
सोमवार की देर रात संदीप ने पत्नी के दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पत्नी व उसके घरवालों को सूचना दी गई है।