{"_id":"697bb33433772ad9fe0b852e","slug":"brother-in-law-and-brother-in-law-die-after-being-hit-by-a-scorpio-child-crushed-by-a-truck-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-148684-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: स्काॅर्पियो की चपेट में आने से जीजा व साले की मौत, ट्रक ने बालक को रौंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: स्काॅर्पियो की चपेट में आने से जीजा व साले की मौत, ट्रक ने बालक को रौंदा
विज्ञापन
ट्रक से कुचलकर हुई बालक की मौत के बाद शोक में डूबे परिजन। संवाद
विज्ञापन
रामपुर/मछलीशहर (जौनपुर)। अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की रात हुईं दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। रामपुर में स्काॅर्पियो की चपेट में आने से जहां जीजा-साले की मौत हो गई। वहीं, मछलीशहर में मौसा के घर आए सात वर्षीय बालक की ट्रक से कुचलकर जान चली गई। पुलिस ने मछलीशहर में बालक को रौंदने वाले ट्रक चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों हादसों में अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रामपुर : यादव नगर निवासी गुड्डू (30) के बड़े भाई राहुल की बेटी के बेटे की बरही का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुड्डू के जीजा सिकरारा थानाक्षेत्र के पोखरिया लाला बाजार निवासी संतोष (35) भी आए थे।
बरही कार्यक्रम के दौरान बिजली कट गई। गुड्डू अपने जीजा संतोष के साथ बैटरी लेने के लिए घर के समीप हाईवे स्थित टेंट हाउस पर गए।
बैटरी लेने के बाद वहीं से बैटरी का कनेक्शन लगाने के लिए आकाश उर्फ सिपाही (14) को भी बाइक पर बैठा लिया और रात नौ बजे घर लौट रहे थे। यादव नगर औरा के पास सामने से आ रही स्काॅर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुड्डू और संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायल आकाश को भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष रामपुर विनोद कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल को बेहतर इलाज के लिए भदोही के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। स्कॉर्पियो की तलाश की जा रही है। मछलीशहर : प्रतापगढ़ जिले के कर्मजीतपुर-दिलीपपुर बाजार निवासी माया देवी पटेल पत्नी रामलाल पटेल अपनी बेटी सुमन के बेटे अंश पटेल (7) को साथ लेकर अपनी बहन के घर मतरी मथुरा आई थी। उसकी बहन के पति विवेक पटेल का मछलीशहर-सुजानगंज मार्ग पर आवास है। बुधवार देर शाम अंश मछलीशहर-सुजानगंज मार्ग के किनारे खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचलते हुए भाग गया। इससे उसकी मौत हो गई। मछलीशहर कोतवाली प्रभारी विनीत राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को चालक सहित कब्जे में ले लिया गया है। बच्चे की मां माया देवी की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
बरही कार्यक्रम के दौरान बिजली कट गई। गुड्डू अपने जीजा संतोष के साथ बैटरी लेने के लिए घर के समीप हाईवे स्थित टेंट हाउस पर गए।
बैटरी लेने के बाद वहीं से बैटरी का कनेक्शन लगाने के लिए आकाश उर्फ सिपाही (14) को भी बाइक पर बैठा लिया और रात नौ बजे घर लौट रहे थे। यादव नगर औरा के पास सामने से आ रही स्काॅर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुड्डू और संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायल आकाश को भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष रामपुर विनोद कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल को बेहतर इलाज के लिए भदोही के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। स्कॉर्पियो की तलाश की जा रही है। मछलीशहर : प्रतापगढ़ जिले के कर्मजीतपुर-दिलीपपुर बाजार निवासी माया देवी पटेल पत्नी रामलाल पटेल अपनी बेटी सुमन के बेटे अंश पटेल (7) को साथ लेकर अपनी बहन के घर मतरी मथुरा आई थी। उसकी बहन के पति विवेक पटेल का मछलीशहर-सुजानगंज मार्ग पर आवास है। बुधवार देर शाम अंश मछलीशहर-सुजानगंज मार्ग के किनारे खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचलते हुए भाग गया। इससे उसकी मौत हो गई। मछलीशहर कोतवाली प्रभारी विनीत राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को चालक सहित कब्जे में ले लिया गया है। बच्चे की मां माया देवी की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
