{"_id":"570e541d4f1c1b5d4e4a6ab9","slug":"encroachment","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुद अतिक्रमण हटाने में जुटे लोग ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुद अतिक्रमण हटाने में जुटे लोग
ब्यूरो, अमर उजाला, जौनपुर
Updated Wed, 13 Apr 2016 07:44 PM IST
विज्ञापन

शाही किला चौक मार्ग पर अतिक्रमण में आए खुद अपने घर को तोड़ने में लगे लोग।
विज्ञापन
शहर में अतिक्त्रस्मण अभियान का खौफ लोगों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए शाही किले से चौक मार्ग पर लोग अपने दुकानों और मकानों को खुद तोड़ने में लगे हुए हैं। जिससे इस मार्ग पूर धूल की आंधी चल रही है। आने जाने वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
तोड़ फोड़ की कार्यवाही को देखते हुए तमाम लोग मार्ग बदल कर जाने पर विवश है।अतिक्त्रस्मण अभियान के तहत प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर अवैध कब्जे को धराशाई किया जा चुका है। विगत दिनों नपा के अधिकारियों द्वारा नापी कराकर अतिक्त्रस्मण के तहत चिन्हांकन किया था।
इसके बाद भवन स्वामी मजदूर लगाकर तथा अपने हाथों से भवनों को ध्वस्त करने में जुटे हैं। वहीं शहर में अतिक्त्रस्मण अभियान जहां एक ओर चलाया जा रहा है वहीं तमाम ऐसे स्थान अब भी हैं जहां अतिक्त्रस्मण आवागमन में बाधक बन रहा है। शहर के सब्जी मण्डी चौराहे से उर्दू बाजार जाने वाले मार्ग पर व्यवसाइयों पर जबर्दश्त अतिक्त्रस्मण किया गया है।
सड़क तक दुकान लगाने से जाम लग रहा है और लोग परेशान होते है। मुख्य मार्ग पर कई सामानों की दुकानें रास्ते को तंग कर रखी है, लेकिन यह सब जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं दिखाई देता। अतिक्त्रस्मण कारी बेखौफ होकर अपना धन्धा कर रहे है और पालिका प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।

Trending Videos
तोड़ फोड़ की कार्यवाही को देखते हुए तमाम लोग मार्ग बदल कर जाने पर विवश है।अतिक्त्रस्मण अभियान के तहत प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर अवैध कब्जे को धराशाई किया जा चुका है। विगत दिनों नपा के अधिकारियों द्वारा नापी कराकर अतिक्त्रस्मण के तहत चिन्हांकन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद भवन स्वामी मजदूर लगाकर तथा अपने हाथों से भवनों को ध्वस्त करने में जुटे हैं। वहीं शहर में अतिक्त्रस्मण अभियान जहां एक ओर चलाया जा रहा है वहीं तमाम ऐसे स्थान अब भी हैं जहां अतिक्त्रस्मण आवागमन में बाधक बन रहा है। शहर के सब्जी मण्डी चौराहे से उर्दू बाजार जाने वाले मार्ग पर व्यवसाइयों पर जबर्दश्त अतिक्त्रस्मण किया गया है।
सड़क तक दुकान लगाने से जाम लग रहा है और लोग परेशान होते है। मुख्य मार्ग पर कई सामानों की दुकानें रास्ते को तंग कर रखी है, लेकिन यह सब जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं दिखाई देता। अतिक्त्रस्मण कारी बेखौफ होकर अपना धन्धा कर रहे है और पालिका प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।