{"_id":"6945a0793694f1d3d2054236","slug":"pathology-operator-killed-in-car-accident-son-injured-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-146451-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: कार की टक्कर से पैथोलॉजी संचालक की मौत, बेटा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: कार की टक्कर से पैथोलॉजी संचालक की मौत, बेटा घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली- जौनपुर हाइवे पर स्थित कोरमलपुर में बृहस्पतिवार की देर रात घर से वापस मछलीशहर आ रहे पैथालॉजी संचालक राकेश यादव (46) की बाइक को कार सवार ने टक्कर मार दी। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
सिकरारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव सभा के चकमहिता मजरा निवासी राकेश नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल अपनी पैथोलॉजी चलाते थे। यही पर किराया का कमरा लेकर परिवार के साथ निवास करते थे।
बृहस्पतिवार की रात पैथोलॉजी बंद कर अपने बेटे आर्यन (13) के साथ गांव गए थे। गांव से देर रात लौटते समय पिता पुत्र जौनपुर- रायबरेली हाईवे पर स्थित कोरमलपुर गांव के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर में राकेश के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि उनका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें सीएचसी भेजवाया। जहां चिकित्सक ने राकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिले के एक निजी अस्पताल में आधी रात इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई।
वहीं अभी घायल पुत्र का इलाज चल रहा है। राकेश यादव का विवाह मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में शशि यादव के साथ हुआ था। मृतक राकेश के दो पुत्र आर्यन और प्रिंस है। वहीं रोली, ज्योति, प्रिंसी, और रूबी चार बेटी है।
Trending Videos
सिकरारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव सभा के चकमहिता मजरा निवासी राकेश नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल अपनी पैथोलॉजी चलाते थे। यही पर किराया का कमरा लेकर परिवार के साथ निवास करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार की रात पैथोलॉजी बंद कर अपने बेटे आर्यन (13) के साथ गांव गए थे। गांव से देर रात लौटते समय पिता पुत्र जौनपुर- रायबरेली हाईवे पर स्थित कोरमलपुर गांव के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर में राकेश के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि उनका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें सीएचसी भेजवाया। जहां चिकित्सक ने राकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिले के एक निजी अस्पताल में आधी रात इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई।
वहीं अभी घायल पुत्र का इलाज चल रहा है। राकेश यादव का विवाह मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में शशि यादव के साथ हुआ था। मृतक राकेश के दो पुत्र आर्यन और प्रिंस है। वहीं रोली, ज्योति, प्रिंसी, और रूबी चार बेटी है।
