{"_id":"69484d5a994fa426b409fa80","slug":"procession-held-on-the-359th-birth-anniversary-of-guru-gobind-singh-jaunpur-news-c-193-1-jon1002-146591-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: गुरु गोबिंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: गुरु गोबिंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा
विज्ञापन
मड़ियाहूं शोभा यात्रा के दौरान झाड़ू लगाती सिख महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
मड़ियाहूं नगर में रविवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का 359 वां प्रकाश पर्व मनाया गया। इस दौरान नगर में कीर्तन व शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सिख संगत के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।
दोपहर करीब दो बजे स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के पास से शोभायात्रा निकाली गई।
इसमें बैंड-बाजे की धुन पर भजन-कीर्तन करते हुए संगत आगे बढ़ रही थी। इस दौरान रागी जत्था ज्ञानी नरेंद्र सिंह, गुरु बाग वाराणसी की ओर से किए गए कीर्तन ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
शोभायात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे सिख समुदाय की महिलाएं पानी छिड़कते और झाड़ू लगाते हुए चल रही थीं।
मार्ग में वाहे गुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारे गूंजते रहे। खालसा सेवक जत्था सीतापुर से आई गतका पार्टी ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर लोगों को आकर्षित किया।
वहीं बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम ने शोभायात्रा को और भव्य बना दिया। नगर कीर्तन स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से निकली यात्रा गुरुद्वारा नानक शाही मिश्राना, कोतवाली, शहीद सरदार भगत सिंह तिराहा, डाक बंगला होते हुए शाम करीब सात बजे गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा वाराणसी पहुंची।
इस मौके पर स्वर्ण सिंह टीटू, कवलजीत सिंह गब्बर, डॉ.परमजीत सिंह, पुनीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रमन सिंह, सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
Trending Videos
दोपहर करीब दो बजे स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के पास से शोभायात्रा निकाली गई।
इसमें बैंड-बाजे की धुन पर भजन-कीर्तन करते हुए संगत आगे बढ़ रही थी। इस दौरान रागी जत्था ज्ञानी नरेंद्र सिंह, गुरु बाग वाराणसी की ओर से किए गए कीर्तन ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शोभायात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे सिख समुदाय की महिलाएं पानी छिड़कते और झाड़ू लगाते हुए चल रही थीं।
मार्ग में वाहे गुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारे गूंजते रहे। खालसा सेवक जत्था सीतापुर से आई गतका पार्टी ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर लोगों को आकर्षित किया।
वहीं बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम ने शोभायात्रा को और भव्य बना दिया। नगर कीर्तन स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से निकली यात्रा गुरुद्वारा नानक शाही मिश्राना, कोतवाली, शहीद सरदार भगत सिंह तिराहा, डाक बंगला होते हुए शाम करीब सात बजे गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा वाराणसी पहुंची।
इस मौके पर स्वर्ण सिंह टीटू, कवलजीत सिंह गब्बर, डॉ.परमजीत सिंह, पुनीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रमन सिंह, सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
