{"_id":"69484d804de1c5f5c90bc045","slug":"procession-held-on-the-359th-birth-anniversary-of-guru-gobind-singh-jaunpur-news-c-193-1-jon1002-146600-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"डे-नाइट वाॅलीबाॅल : राम आधार इंटर कॉलेज रसूलपुर की टीम विजेता बनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डे-नाइट वाॅलीबाॅल : राम आधार इंटर कॉलेज रसूलपुर की टीम विजेता बनी
विज्ञापन
विज्ञापन
गजराज सिंह इंटर काॅलेज जमुनिया में रविवार को दो दिवसीय डे-नाइट वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का समापन हुआ। राम आधार इंटर कॉलेज रसूलपुर की टीम ने गैरवाह को दो एक से शिकस्त देकर फाइनल का मुकाबला जीत लिया।
आयोजक उदयभान मौर्या ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में दोनों टीमों के अलावा जौनपुर जिले की टीडी काॅलेज, डेहरी, केराकत, चोरसंड, तिसौली, गंगापुर, शाहगंज, पिलकिछा और बबुरा तथा आजमगढ़ जिले की बीनापारा, कटौली की टीम ने हिस्सा लिया।
बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले पर आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में गैरवाह की टीम ने बीनापारा आजमगढ़ और रसूलपुर की टीम ने दनियाल क्लब आजमगढ़ को पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की।
दूसरे दिन रविवार को पहले दिन के फाइनल का पहला मुकाबला रसूलपुर और गैरवाह के बीच खेला गया। दोनों के बीच हुए कांटे की टक्कर में पहला और तीसरा मैच दो- दो पाइंट से जीतकर रसूलपुर विजेता बन गई। गैरवाह के खिलाड़ी मोहम्मद फहाद को मैन ऑफ द सीरीज व रसूलपुर की टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रबंधक संजय सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, अंशुमान सिंह, लालप्रताप यादव, बाबूलाल व दानिश खां व कमेंट्री विकास सिंह, उमेशचंद्र तिवारी मौजूद रहे।
Trending Videos
आयोजक उदयभान मौर्या ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में दोनों टीमों के अलावा जौनपुर जिले की टीडी काॅलेज, डेहरी, केराकत, चोरसंड, तिसौली, गंगापुर, शाहगंज, पिलकिछा और बबुरा तथा आजमगढ़ जिले की बीनापारा, कटौली की टीम ने हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले पर आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में गैरवाह की टीम ने बीनापारा आजमगढ़ और रसूलपुर की टीम ने दनियाल क्लब आजमगढ़ को पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की।
दूसरे दिन रविवार को पहले दिन के फाइनल का पहला मुकाबला रसूलपुर और गैरवाह के बीच खेला गया। दोनों के बीच हुए कांटे की टक्कर में पहला और तीसरा मैच दो- दो पाइंट से जीतकर रसूलपुर विजेता बन गई। गैरवाह के खिलाड़ी मोहम्मद फहाद को मैन ऑफ द सीरीज व रसूलपुर की टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रबंधक संजय सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, अंशुमान सिंह, लालप्रताप यादव, बाबूलाल व दानिश खां व कमेंट्री विकास सिंह, उमेशचंद्र तिवारी मौजूद रहे।
